{"_id":"6965e715e47e66f757026199","slug":"robbery-in-ludhiana-three-robbers-snatched-30-thousand-canadian-dollars-from-businessman-driver-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में लूट: कारोबारी के ड्राइवर से 30 हजार कनाडाई डॉलर छीने, सफेद इनोवा में फरार हुए तीन बदमाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुधियाना में लूट: कारोबारी के ड्राइवर से 30 हजार कनाडाई डॉलर छीने, सफेद इनोवा में फरार हुए तीन बदमाश
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित कारोबारी नितिन गोयल (निवासी जगरांव) के अनुसार उन्होंने 5 जनवरी को अपने ड्राइवर रवि कुमार को कनाडाई डॉलर देकर लुधियाना भेजा था। वहां उसके साथ लूट हो गई।
कारोबारी के ड्राइवर से लूट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट के सामने तीन बदमाशों ने जगरांव के एक कारोबारी के ड्राइवर से 30 हजार कनाडाई डॉलर (करीब 18-20 लाख रुपये) से भरा बैग छीन लिया। आरोपी इनोवा में फरार हो गए।
पीड़ित कारोबारी नितिन गोयल (निवासी जगरांव) के अनुसार उन्होंने 5 जनवरी को अपने ड्राइवर रवि कुमार को कनाडाई डॉलर देकर लुधियाना भेजा था। ड्राइवर रवि जगरांव से बस में लुधियाना पहुंचा। वह वेरका मिल्क प्लांट के सामने बस से उतरा। पहले ही घात लगाकर बैठे तीन युवक भी उसी बस से उसके पीछे नीचे उतरे।
बदमाशों ने पहले रवि से बैग के बारे में पूछताछ की और जैसे ही पता चला कि बैग में डॉलर हैं, तीनों ने झपट्टा मारकर बैग छीना और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही सेकेंड में अंजाम दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एक सप्ताह की जांच के बाद धारा 304 व 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह, सकत्तर सिंह निवासी अमृतसर, स्टीफन निवासी गुरदासपुर, जसपाल सिंह और सरबजीत सिंह उर्फ गोसा निवासी लुधियाना के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस टीमों ने कई इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है, जबकि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सरबजीत सिंह को पकड़ लिया है। लूट का मास्टर माइंड भी उसे ही बताया जा रहा है।
Trending Videos
पीड़ित कारोबारी नितिन गोयल (निवासी जगरांव) के अनुसार उन्होंने 5 जनवरी को अपने ड्राइवर रवि कुमार को कनाडाई डॉलर देकर लुधियाना भेजा था। ड्राइवर रवि जगरांव से बस में लुधियाना पहुंचा। वह वेरका मिल्क प्लांट के सामने बस से उतरा। पहले ही घात लगाकर बैठे तीन युवक भी उसी बस से उसके पीछे नीचे उतरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों ने पहले रवि से बैग के बारे में पूछताछ की और जैसे ही पता चला कि बैग में डॉलर हैं, तीनों ने झपट्टा मारकर बैग छीना और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही सेकेंड में अंजाम दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एक सप्ताह की जांच के बाद धारा 304 व 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह, सकत्तर सिंह निवासी अमृतसर, स्टीफन निवासी गुरदासपुर, जसपाल सिंह और सरबजीत सिंह उर्फ गोसा निवासी लुधियाना के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस टीमों ने कई इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है, जबकि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सरबजीत सिंह को पकड़ लिया है। लूट का मास्टर माइंड भी उसे ही बताया जा रहा है।