{"_id":"68cbd945208daac9a30c83b6","slug":"spent-rs-36-lakh-to-send-wife-to-canada-woman-breaks-up-with-husband-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेवफा निकली पत्नी: पति ने 36 लाख रुपये खर्च कर भेजा विदेश... कनाडा में सेटल होते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बेवफा निकली पत्नी: पति ने 36 लाख रुपये खर्च कर भेजा विदेश... कनाडा में सेटल होते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 18 Sep 2025 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब से कनाडा गई महिला ने पति को धोखा दे दिया। पत्नी को विदेश भेजने के लिए पति ने 36 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन कनाडा पहुंचे ही पत्नी ने उससे रिश्ता तोड़ लिया।

पुलिस ने केस दर्ज किया है।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
2020 में शादी के बाद पति ने पत्नी को पंजाब से कनाडा भेज दिया। पत्नी को कनाडा भेजने के लिए ससुरालियों ने 36 लाख रुपये खर्च किए। विदेश गई पत्नी ने वादा किया था कि कनाडा में सेटल होते ही वह पति को भी अपने पास बुला लेगी। पत्नी कनाडा में सेटल हो गई, लेकिन पति व ससुरालियों से किए वादे से मुकर गई। बेवफा पत्नी ने पति को कनाडा बुलाना तो दूर उसने पति के साथ रिश्ता तोड़ दिया।

लुधियाना के गांव गुर्म के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह के साथ उसकी पत्नी रमनजोत कौर ने बेवफाई की है। पीड़ित हरमनप्रीत सिंह ने पत्नी रमनजोत कौर और ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। हरमनप्रीत सिंह ने मलेरकोटला के गांव मलकपुर जंडाली खुर्द निवासी ससुर हरविंदर सिंह, सास कमलदीप कौर, साले दविंदर सिंह और पवित्र सिंह पर आरोप लगाया है कि जब उसने पत्नी की इस हरकत के बारे में ससुरालियों से बात की तो उन्होंने उसे ही धमकियां दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए तो थाना डेहलों की पुलिस ने हरमनप्रीत सिंह की शिकायत पर हरमनप्रीत सिंह की पत्नी रमनजोत कौर, ससुर हरविंदर सिंह, सास कमलदीप कौर, साले दविंदर सिंह और पवित्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
पीड़ित हरमनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि की शादी आरोपी रमनजोत कौर के साथ दिसंबर 2020 में हुई थी। शादी के बाद वह विदेश जाना चाहते थे, लेकिन उसने पत्नी रमनजोत कौर को कनाडा भेज दिया। हरमनप्रीत ने अपने 36 लाख रुपये खर्च किए और पत्नी को कनाडा भेजा था। रमनजोत कौर ने कहा था कि वह पति को भी कनाडा बुला लेगी और दोनों वहीं रहेंगे। कनाडा जाने के कुछ समय बाद रमनजोत कौर ने पति हरमनप्रीत के साथ कम बात करने लगी। इसके बाद उसने पति का फोन उठाना ही बंद कर दिया। जब हरमनप्रीत ने अपने ससुराल वालों से बात की तो वह भी कोई सीधा जवाब नहीं दे पाए और टाल मटोल करने लगे। इसके बाद वह समझ गया कि उसके साथ धोखा हो चुका है।