सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Spent Rs 36 lakh to send wife to Canada woman breaks up with husband

बेवफा निकली पत्नी: पति ने 36 लाख रुपये खर्च कर भेजा विदेश... कनाडा में सेटल होते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 18 Sep 2025 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब से कनाडा गई महिला ने पति को धोखा दे दिया। पत्नी को विदेश भेजने के लिए पति ने 36 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन कनाडा पहुंचे ही पत्नी ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। 

Spent Rs 36 lakh to send wife to Canada woman breaks up with husband
पुलिस ने केस दर्ज किया है। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2020 में शादी के बाद पति ने पत्नी को पंजाब से कनाडा भेज दिया। पत्नी को कनाडा भेजने के लिए ससुरालियों ने 36 लाख रुपये खर्च किए। विदेश गई पत्नी ने वादा किया था कि कनाडा में सेटल होते ही वह पति को भी अपने पास बुला लेगी। पत्नी कनाडा में सेटल हो गई, लेकिन पति व ससुरालियों से किए वादे से मुकर गई। बेवफा पत्नी ने पति को कनाडा बुलाना तो दूर उसने पति के साथ रिश्ता तोड़ दिया।   

loader

लुधियाना के गांव गुर्म के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह के साथ उसकी पत्नी रमनजोत कौर ने बेवफाई की है। पीड़ित हरमनप्रीत सिंह ने पत्नी रमनजोत कौर और ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। हरमनप्रीत सिंह ने मलेरकोटला के गांव मलकपुर जंडाली खुर्द निवासी ससुर हरविंदर सिंह, सास कमलदीप कौर, साले दविंदर सिंह और पवित्र सिंह पर आरोप लगाया है कि जब उसने पत्नी की इस हरकत के बारे में ससुरालियों से बात की तो उन्होंने उसे ही धमकियां दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए तो थाना डेहलों की पुलिस ने हरमनप्रीत सिंह की शिकायत पर हरमनप्रीत सिंह की पत्नी रमनजोत कौर, ससुर हरविंदर सिंह, सास कमलदीप कौर, साले दविंदर सिंह और पवित्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

पीड़ित हरमनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि की शादी आरोपी रमनजोत कौर के साथ दिसंबर 2020 में हुई थी। शादी के बाद वह विदेश जाना चाहते थे, लेकिन उसने पत्नी रमनजोत कौर को कनाडा भेज दिया। हरमनप्रीत ने अपने 36 लाख रुपये खर्च किए और पत्नी को कनाडा भेजा था। रमनजोत कौर ने कहा था कि वह पति को भी कनाडा बुला लेगी और दोनों वहीं रहेंगे। कनाडा जाने के कुछ समय बाद रमनजोत कौर ने पति हरमनप्रीत के साथ कम बात करने लगी। इसके बाद उसने पति का फोन उठाना ही बंद कर दिया। जब हरमनप्रीत ने अपने ससुराल वालों से बात की तो वह भी कोई सीधा जवाब नहीं दे पाए और टाल मटोल करने लगे। इसके बाद वह समझ गया कि उसके साथ धोखा हो चुका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed