{"_id":"6789dac864b5fb8d900952d1","slug":"dogs-entered-farmer-house-ate-two-buffalo-calves-in-village-hasanpur-of-ludhiana-2025-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"आदमखोर बने कुत्ते: किसान के घर में घुसे, भैंस के दो कटरों को नोच कर खा गए; किसानों की सरकार को दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आदमखोर बने कुत्ते: किसान के घर में घुसे, भैंस के दो कटरों को नोच कर खा गए; किसानों की सरकार को दी चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 17 Jan 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
पिछले 10 दिन में हड्डारोड़ी के ये आवारा खूंखार कुत्ते मासूम हरसुखप्रीत (11) और अर्जुन (11) को नोच कर मार चुके हैं और 15 से अधिक लोग इनके हमले में गंभीर जख्मी होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं।

चेतावनी देता किसान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के गांव हसनपुर में हड्डारोड़ी के आवारा कुत्तों का झुंड अब लोगों के घरों में घुसकर हमले करने लगा है लेकिन प्रशासन कार्रवाई के नाम पर गली में घूमने वाले आम आवारा कुत्तों को पकड़ रहा है।

Trending Videos
शुक्रवार तड़के खूंखार कुत्तों के इस झुंड ने गांव के बीचोंबीच किसान हरमिंदर सिंह बबलू के घर में घुसकर दो दुधारू भैंस के नवजन्मे कटरों को नोच कर खा लिया। जब तक परिवार पहुंचा, पशुओं के चिथड़े हो चुके थे। खूंखार कुत्तों ने परिवार पर भी हमला किया। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले 10 दिन में हड्डारोड़ी के ये आवारा खूंखार कुत्ते मासूम हरसुखप्रीत (11) और अर्जुन (11) को नोच कर मार चुके हैं और 15 से अधिक लोग इनके हमले में गंभीर जख्मी होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जिला प्रशासन ने एक निजी कंपनी को कुत्तों को पकड़कर नसबंदी का ठेका तो दिया लेकिन पशु पालन विभाग और बीडीपीओ सुधार की टीमें इस निजी कंपनी के साथ मिलकर गली में घूमने वाले आम कुत्ते पकड़ कर खानापूर्ति कर रही है। हसनपुर के लोगों ने इस मामले में पिछले दिनों भी लुधियाना फिरोजपुर राष्ट्रीय मार्ग पर धरना देकर यातायात ठप किया था।
आज की घटना के बाद बीकेयू डकौंदा धनेर के जिला उपाध्यक्ष जगरूप सिंह हसनपुर ने जिला प्रशासन और सरकार को सीधी चेतावनी दी है कि या तो इन आदमखोर कुत्तों को मारने का आदेश दें अथवा रविवार को लुधियाना फिरोजपुर राष्ट्रीय मार्ग पर पक्का धरना लगा यातायात ठप कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मासूम हरसुखप्रीत सिंह को इन कुत्तों ने घर के बाहर से खेतों में घसीट कर नोच कर खा लिया था और अर्जुन पतंग का पीछा करते हुए इन का निवाला बन गया था। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।