{"_id":"6909038cdb250c200902f38a","slug":"hand-grenade-case-preparations-to-issue-lookout-notice-against-ajay-ludhiana-news-c-74-1-spkl1022-112775-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"हैंड ग्रेनेड मामला : अजय का लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    हैंड ग्रेनेड मामला : अजय का लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 01:03 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
लुधियाना। हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में कमिश्नरेट पुलिस की टीमें लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। हैंड ग्रेनेड को अमृतसर से लुधियाना पहुंचाने में फोन के जरिये अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अजय मलयेशिया के रिश्तेदारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा था। सूत्रों के अनुसार रिश्तेदारों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अजय का लुक ऑउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है ताकि उसे भारत वापस लाया जा सके। अजय के भाई पुलिस रिमांड पर है।
हैंड ग्रेनेड के साथ पहले दिन गिरफ्तार किए गए कुलदीप सिंह, रमनीक सिंह और अन्य तीन को पुलिस ने पेश कर तीन दिन का रिमांड बढ़ाया है। इसके साथ साथ सभी आरोपियों को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गई। अजय के भाई विजय और करणवीर ने पुलिस को बता दिया है कि वह कुलदीप, रमनीक और शेखर व अन्य को नहीं जानते। वे अजय के संपर्क में कैसे आए, उन्हें नहीं पता। अजय की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस ने अब उस पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अजय पर अभी कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस ने उसका पिछला रिकॉर्ड खंगाला है। पुलिस टीम राजस्थान में उसके घर पर भी जाकर आई है। पता चला है कि अजय करीब 2021-22 में मलयेशिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, मलेशिया में अजय सिक्योरिटी गार्ड है। पैसों के लालच में आकर वह हैंड ग्रेनेड तस्करी के अपराध में शामिल हुआ है। अजय के भारत आने पर ही पूरा राज खेलेगा कि वह किसके इशारे पर हैंड ग्रेनेड लुधियाना में भेज रहा था।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                लुधियाना। हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में कमिश्नरेट पुलिस की टीमें लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। हैंड ग्रेनेड को अमृतसर से लुधियाना पहुंचाने में फोन के जरिये अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अजय मलयेशिया के रिश्तेदारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा था। सूत्रों के अनुसार रिश्तेदारों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अजय का लुक ऑउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है ताकि उसे भारत वापस लाया जा सके। अजय के भाई पुलिस रिमांड पर है।
हैंड ग्रेनेड के साथ पहले दिन गिरफ्तार किए गए कुलदीप सिंह, रमनीक सिंह और अन्य तीन को पुलिस ने पेश कर तीन दिन का रिमांड बढ़ाया है। इसके साथ साथ सभी आरोपियों को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गई। अजय के भाई विजय और करणवीर ने पुलिस को बता दिया है कि वह कुलदीप, रमनीक और शेखर व अन्य को नहीं जानते। वे अजय के संपर्क में कैसे आए, उन्हें नहीं पता। अजय की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस ने अब उस पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अजय पर अभी कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस ने उसका पिछला रिकॉर्ड खंगाला है। पुलिस टीम राजस्थान में उसके घर पर भी जाकर आई है। पता चला है कि अजय करीब 2021-22 में मलयेशिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, मलेशिया में अजय सिक्योरिटी गार्ड है। पैसों के लालच में आकर वह हैंड ग्रेनेड तस्करी के अपराध में शामिल हुआ है। अजय के भारत आने पर ही पूरा राज खेलेगा कि वह किसके इशारे पर हैंड ग्रेनेड लुधियाना में भेज रहा था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन