{"_id":"669a57df719690958b0c9583","slug":"mp-raja-warring-meet-shiv-sena-leader-sandeep-thapar-in-ludhiana-2024-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: शिवसेना नेता संदीप थापर से मिलने घर पहुंचे सांसद राजा वड़िंग, परिवार ने जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: शिवसेना नेता संदीप थापर से मिलने घर पहुंचे सांसद राजा वड़िंग, परिवार ने जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Jul 2024 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में निहंगो के हमले में घायल शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा से मिलने सांसद राजा बड़िंग उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने थापर का हालचाल जाना। हालांकि परिवार ने नाराजगी जताई है।

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में पांच जुलाई को तीन निहंगों ने शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर जानलेवा हमला कर दिया था। गोरा थापर अब पहले से स्वस्थ हैं और अस्पताल से घर आ गए हैं। शुक्रवार को संदीप थापर से मिलने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग महानगर पहुंचे। उन्होंने शहर में आते ही कुछ दिन पहले सिविल अस्पताल के बाहर शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा पर हुए हमले को लेकर अपडेट लिया और सीधे गोरा थापर के घर हालचाल जानने के लिए पहुंच गए।

Trending Videos
राजा बड़िंग संदीप थापर से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां पर सांसद राजा वड़िंग ने उनसे बातचीत की और परिवार वालों से इस घटना को लेकर दुख जताया। इतना ही नहीं सांसद राजा वड़िंग ने गोरा थापर से पूछा कि उन्होंने किसके खिलाफ बयान दिया था कि उन पर हमला हुआ। जिस पर गोरा थापर ने साफ पर कहा कि उन्होंने अपने धर्म की बात रखी है और वह आगे भी धर्म के लिए काम करते रहेंगे और अपनी बात रखते रहेंगे। परिवार वालों से बातचीत करने के बाद सांसद राजा वड़िंग वहां से चल दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जालंधर उपचुनाव खत्म होने के बाद वीरवार की देर रात को लुधियाना पहुंचे। पहले वह सीधे गोरा थापर के घर गए और उनकी सेहत के बारे में जानकारी हासिल की और परिवार से बात की। सांसद के जाने के बाद गोरा थापर ने कहा कि राजा वड़िंग पांच मिनट ही उनके घर रुके और बिना पानी पिए ही चले गए। इससे उनके परिवार ने नाराजगी जताई है।
थापर ने कहा कि जिस दिन उन पर निहंगों ने तलवारों से हमला किया था, उसी दिन सांसद होने के नाते वड़िंग को लुधियाना में आना चाहिए था। आज भी वड़िंग ने कोई खास बातचीत नहीं की। सिर्फ इतना पूछा कि आप उनके खिलाफ क्या कुछ बोले थे। थापर ने कहा कि मेरा जवाब था कि फेसबुक और समाचार पत्रों में मेरे द्वारा दिए बयान आज भी रिकार्ड है। यदि मैंने कुछ गलत बोला है तो मुझे बताया जाए। गोरा थापर ने कहा कि वड़िंग ने परिवार को किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया।
MP Raja warring meet Sandeep Thapar