{"_id":"66c4406ce14d43828709fa5b","slug":"two-groups-clashed-in-ludhiana-2024-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: बेटी के रिश्ते को लेकर दो पक्षों में झड़प में छह जख्मी, अस्पताल पहुंचने पर दोबारा आपस में भिड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: बेटी के रिश्ते को लेकर दो पक्षों में झड़प में छह जख्मी, अस्पताल पहुंचने पर दोबारा आपस में भिड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 20 Aug 2024 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार
ओम प्रकाश ने बताया कि उनके ही मोहल्ले में रहने वाले लड़के के परिवार ने तीन साल पहले उनकी बेटी से रिश्ता करने की बात की थी। इसके बाद बातचीत चली तो एक साल पहले लड़के वालों ने रिश्ता करने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के सदस्यों में अपसी रंजिश बढ़ गई।

अस्पताल में भिड़े दो गुट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के अमरपुरा के सैंसी मोहल्ले में बेटी के रिश्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस झड़प में एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्षों के लोग पहले मोहल्ले में लड़े और फिर जब सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचे तो वहां पर भी एक दूसरे के साथ भिड़ गए।
थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू की। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर पहले हमला करने के आरोप लगा रहे हैं। अब पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि हकीकत सामने आ सके।
ओम प्रकाश ने बताया कि उनके ही मोहल्ले में रहने वाले लड़के के परिवार ने तीन साल पहले उनकी बेटी से रिश्ता करने की बात की थी। इसके बाद बातचीत चली तो एक साल पहले लड़के वालों ने रिश्ता करने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के सदस्यों में अपसी रंजिश बढ़ गई। देर रात ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ घर में ही था कि लड़के पक्ष के लोगों ने उनके घर के बाहर आकर गाली गलौज शुरू कर दी और उसने अपने साथियों को बुला कर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में ओम प्रकाश एवं उसका बेटा संदीप जख्मी हो गए।
उधर लड़के के भाई ने आरेाप लगाया कि लड़की पक्ष के सदस्यों ने उन पर हमला बोला। इससे उनके परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग सिविल अस्पताल में भी आपस में भिड़ गए। सिविल अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी रेशम सिंह एवं एसआई सुखदेव सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू की। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर पहले हमला करने के आरोप लगा रहे हैं। अब पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि हकीकत सामने आ सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओम प्रकाश ने बताया कि उनके ही मोहल्ले में रहने वाले लड़के के परिवार ने तीन साल पहले उनकी बेटी से रिश्ता करने की बात की थी। इसके बाद बातचीत चली तो एक साल पहले लड़के वालों ने रिश्ता करने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के सदस्यों में अपसी रंजिश बढ़ गई। देर रात ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ घर में ही था कि लड़के पक्ष के लोगों ने उनके घर के बाहर आकर गाली गलौज शुरू कर दी और उसने अपने साथियों को बुला कर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में ओम प्रकाश एवं उसका बेटा संदीप जख्मी हो गए।
उधर लड़के के भाई ने आरेाप लगाया कि लड़की पक्ष के सदस्यों ने उन पर हमला बोला। इससे उनके परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग सिविल अस्पताल में भी आपस में भिड़ गए। सिविल अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी रेशम सिंह एवं एसआई सुखदेव सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।