{"_id":"69640f75f515e520c0097771","slug":"a-lineman-climbing-a-pole-to-repair-a-fault-was-electrocuted-and-died-mohali-news-c-71-1-mli1016-137859-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: फॉल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: फॉल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
डेराबस्सी। नजदीकी गांव खेड़ी गुज्जरां में बिजली लाइन की मरम्मत करते एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सुनील कुमार, गांव गनौली अंबाला के रूप में हुई है। वह ठेकेदार के माध्यम से पावरकॉम में बिजली की शिकायतें ठीक करने का काम करता था। पावरकॉम में पांच घंटे के लिए बिजली मरम्मत का परमिट लिया था।
सुनील कुमार खेड़ी गुज्जरां में बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों में आई खराबी ठीक कर रहा था। तभी अचानक तारों में रिवर्स करंट आ गया। मृतक के सहकर्मी विकास ने बताया कि वे तीनों उक्त स्थान पर बिजली का फाल्ट ठीक करने गए थे। सुनील सीढ़ी लगाकर फाल्ट ठीक कर रहा था, जबकि वे दोनों नीचे खड़े थे। अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और काफी देर तक बिजली के तारों पर ही लटकता रहा। बड़ी मुश्किल से रस्सियों की मदद से नीचे उतारा गया।
सिविल अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पावरकॉम के एसडीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि दोपहर 12 से पांच बजे तक बिजली की तारों की मरम्मत के लिए शट डाउन लिया गया था। इस दौरान उक्त लाइनमैन बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ा था। प्रारंभिक जांच में रिवर्स करंट आना पाया गया है। इसकी जांच की जा रही है कि कहीं किसी फैक्टरी से रिवर्स करंट तो नहीं आया। पावरकॉम की ओर से बिजली सप्लाई पीछे से बंद की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos
सुनील कुमार खेड़ी गुज्जरां में बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों में आई खराबी ठीक कर रहा था। तभी अचानक तारों में रिवर्स करंट आ गया। मृतक के सहकर्मी विकास ने बताया कि वे तीनों उक्त स्थान पर बिजली का फाल्ट ठीक करने गए थे। सुनील सीढ़ी लगाकर फाल्ट ठीक कर रहा था, जबकि वे दोनों नीचे खड़े थे। अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और काफी देर तक बिजली के तारों पर ही लटकता रहा। बड़ी मुश्किल से रस्सियों की मदद से नीचे उतारा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पावरकॉम के एसडीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि दोपहर 12 से पांच बजे तक बिजली की तारों की मरम्मत के लिए शट डाउन लिया गया था। इस दौरान उक्त लाइनमैन बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ा था। प्रारंभिक जांच में रिवर्स करंट आना पाया गया है। इसकी जांच की जा रही है कि कहीं किसी फैक्टरी से रिवर्स करंट तो नहीं आया। पावरकॉम की ओर से बिजली सप्लाई पीछे से बंद की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।