{"_id":"6962b35b348a2a6f470e7a22","slug":"a-young-man-died-after-being-hit-by-a-shatabdi-train-at-the-dhakoli-railway-crossing-mohali-news-c-71-1-spkl1025-137840-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: शताब्दी की चपेट में आने से ढकोली रेलवे फाटक पर युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: शताब्दी की चपेट में आने से ढकोली रेलवे फाटक पर युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। ढकोली रेलवे फाटक पर शनिवार रात एक हादसे में पैदल रेलवे लाइन पार कर रहे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 7:30 बजे हुआ, जब रेलवे फाटक बंद था। इसी दौरान मंदिर की ओर से एक व्यक्ति पैदल रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। अचानक ट्रेन आने से वह व्यक्ति संभल नहीं सका और ट्रेन के नीचे आकर कट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौकी मुबारकपुर घग्गर के प्रभारी एएसआई गुरजिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। इस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया उसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। वह मजदूर लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहचान न होने के कारण शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल डेराबस्सी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
लोगों की मांग : कंटीली तार लगाकर बंद करें रास्ता
ढकोली क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक पर इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा सहित अन्य निवासियों ने मांग की कि रेलवे फाटक से मंदिर तक दोनों ओर कंटीली तार लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद किया जाए, ताकि फाटक बंद होने पर कोई भी पैदल या साइकिल से रेलवे लाइन पार न कर सके और भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। इस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया उसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। वह मजदूर लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहचान न होने के कारण शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल डेराबस्सी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की मांग : कंटीली तार लगाकर बंद करें रास्ता
ढकोली क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक पर इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा सहित अन्य निवासियों ने मांग की कि रेलवे फाटक से मंदिर तक दोनों ओर कंटीली तार लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद किया जाए, ताकि फाटक बंद होने पर कोई भी पैदल या साइकिल से रेलवे लाइन पार न कर सके और भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।