सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   bomb threat received for Kharar Tehsil complex police launched search operation

Mohali: खरड़ तहसील कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान

संवाद न्यूज एजेंसी, खरड़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार

खरड़ तहसील कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत माैके पर पहुंचा और जांच शुरू की।

bomb threat received for Kharar Tehsil complex police launched search operation
खरड़ तहसील कांप्लेक्स - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खरड़ तहसील कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत माैके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
Trending Videos




खरड़ तहसील कार्यालय की आधिकारिक मेल पर धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। 

एक दिन पहले कई अदालतों को मिली थी धमकी

इससे पहले पंजाब में वीरवार को एक साथ कई जिलों की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। 

फिरोजपुर, मोगा, मानसा, लुधियाना, मोहाली और रोपड़ सहित छह जिलों में कोर्ट परिसरों को खाली कराकर पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। सभी जगह एहतियातन चेकिंग की गई। सभी जगह जांच के बाद किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।

फिरोजपुर में छावनी स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की सूचना सरकारी ईमेल पर मिलने के बाद पुलिस ने परिसर सील कर दिया। डॉग स्क्वॉड से हर कोने की जांच की गई। एसपी मनजीत सिंह के अनुसार दोपहर तक जांच चली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बार एसोसिएशन ने पुष्टि की कि धमकी मेल के जरिये आई थी।

मोगा में जिला सेशन जज के आधिकारिक ईमेल पर धमकी मिलने के बाद सुबह करीब 10 बजे कोर्ट खाली कराया गया। एसएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग व बम स्क्वॉड ने सघन तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

मानसा में जज को बम से उड़ाने की धमकी

मानसा में जिला सत्र न्यायाधीश को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। मानसा, बुढलाडा और सरदूलगढ़ की अदालतें खाली कर दी गईं। दोपहर तीन बजे तक कामकाज ठप रहा। डीएसपी पुष्पिंद्र सिंह ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच जारी है। लुधियाना में भी जिला कचहरी को खाली कराकर चेकिंग कराई गई। फरीदकोट में कोई धमकी नहीं मिली फिर भी डॉग स्क्वॉड के साथ रूटीन सर्च अभियान चलाया गया। कई जगह अदालतों का कामकाज प्रभावित हुआ। पुलिस के अनुसार सभी धमकियों की गंभीरता से जांच की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed