सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Conteroversy over shoes in marriage, photographer and his friends beat groom's uncle

मोहालीः शादी में जूतों को लेकर विवाद, तो फोटोग्राफर व उसके साथियों ने दूल्हे के चाचा को पीटा

न्यूज डेस्क/अमर उजाला, मोहाली Published by: पंचकुला ब्‍यूरो Updated Tue, 22 Oct 2019 11:43 AM IST
विज्ञापन
Conteroversy over shoes in marriage, photographer and his friends beat groom's uncle
फाइल फोटो
विज्ञापन
मोहाली में एक शादी में उस समय बवाल हो गया। जब दूल्हे के चाचा का फोटोग्राफर से जूतों को लेकर विवाद हो गया। फोटोग्राफर व उसके साथियों ने इस दौरान दूल्हे के चाचा की ही धुनाई कर दी। उन्होंने उस पर तेज हथियारों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में फेज-छह सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Trending Videos


उनकी शिकायत पर एक महिला समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, बहादुर सिंह, फोटोग्राफर काला और एक गुड्डी नाम की महिला शामिल है। अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुुलिस को दी शिकायत में दूल्हे के चाचा जसबीर सिंह ने बताया कि जब शादी समारोह चल रहा था तो इस दौरान दूल्हे के चाचा जो विजिलेंस ब्यूरो में असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस के पद पर तैनात है, का फोटोग्राफर से विवाद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि जब फेरों की रस्में चल रही थी। इस दौरान फोटोग्राफर उनके जूतों पर खड़ा गया। उन्होंने इस बारे में उसे टोका तो फोटोग्राफर उनसे उलझ गया। साथ ही कहने लगा कि इतना नहीं वह जूतों को पालिश तक करवा देगा। इस पर उन्होंने उसे कहा कि वह उससे न उलझे। इसी बीच फोटोग्राफर व उसके एक साथी ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। वहीं इस बीच दोनों तरफ के रिश्तेदारों ने बीच में पड़कर इस मामले को शांत करने की कोशिश की।

इसके बाद मामला लगभग शांत हो गया था लेकिन जब शादी समारोह संपन्न हो गया तो वह अपनी पत्नी और पिता के साथ वापस जा रहे थे। तो आरोपियों ने उन पर दोबारा हमला करके उन पर तलवार आदि चला दी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जसबीर सिंह ने बताया कि इस दौरान उसने आरोपियों से बचने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने कार में उसका पीछा शुरू कर दिया। उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed