सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Attempted misdeed of minor girl going to school in Banur passersby caught accused

Mohali: बनूड़ में स्कूल जा रही नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, राहगीरों ने आरोपी को पकड़ा; खुद ले गए थाने

संवाद न्यूज एजेंसी, लांडरां/बनूड़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 30 Oct 2025 12:02 PM IST
सार

दस वर्षीय लड़की दो सहेलियों के साथ घर से स्कूल जा रही थी। जब लड़कियां अनाज मंडी रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवरब्रिज पर गुग्गा माड़ी के ठीक सामने बने अंडरपास से गुजर रही थीं, तो मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने अंडरपास में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।

विज्ञापन
Attempted misdeed of minor girl going to school in Banur passersby caught accused
पुलिस मामले की जांच में जुटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बनूड़ शहर में एक मनचले युवक ने स्कूल जा रही नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया। मौके पर राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और उसकी परेड करा दी। 


पीड़ित प्रवासी ने बताया कि सुबह करीब 7:45 बजे उसकी 10 वर्षीय बेटी दो सहेलियों के साथ घर से स्कूल जा रही थी। जब लड़कियां अनाज मंडी रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवरब्रिज पर गुग्गा माड़ी के ठीक सामने बने अंडरपास से गुजर रही थीं, तो मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने अंडरपास में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और उसे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। 

इसी दाैरान अंडरपास से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को पकड़ लिया और डेढ़ घंटे तक उसे इधर-उधर घुमाया। घटनास्थल पर खड़े लोगों ने बनूड़ थाने को सूचित किया, लेकिन इसके बावजूद कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाया और थाने ले गए। थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर हुई घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके चलते लोग नाराज दिखे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इलाका निवासियों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन मोटरसाइकिलों पर इलाके में घूम रहे आवारा युवकों व चोर गिरोह पर लगाम लगाए ताकि ऐसी वारदातों पर रोक लग सके। पकड़े गए युवक की पहचान धर्मप्रीत सिंह के रूप में हुई। थाना बनूड़ के प्रमुख इंस्पेक्टर अर्शदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed