{"_id":"69640ef1a7a1baff40084494","slug":"death-of-a-nepali-youth-three-accused-entered-his-home-with-the-intention-of-stealing-and-strangled-him-to-death-mohali-news-c-71-1-mli1010-137875-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेपाली युवक की मौत : चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन आरोपियों ने गला घोंट की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेपाली युवक की मौत : चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन आरोपियों ने गला घोंट की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। मोतिया रॉयल सिटी में नेपाल निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार दिन पहले हुई इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चोरी के इरादे से फ्लैट में घुसे थे, लेकिन अंदर मौजूद युवक के जाग जाने पर पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक 32 वर्षीय रमेश कुमार नेपाल का रहने वाला था। वह वर्तमान में मोतिया रॉयल सिटी के पास स्थित आकृति कॉम्प्लेक्स में रह रहा था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हैप्पी निवासी गांव शताबगढ़ जीरकपुर और परविंदर सिंह उर्फ भिंदी व तरसेम सिंह उर्फ सोमा निवासी गांव झज्जो, बनूड़ जिला पटियाला के रूप में हुई है। रविवार को तीनों आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी देर रात चोरी के मकसद से फ्लैट में दाखिल हुए थे। इसी दौरान रमेश की नींद खुल गई। खुद को घिरता देख आरोपियों ने रमेश पर हमला कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रमेश के गले से चांदी की चेन और चांदी का कड़ा लूटकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से चोरी किया सामान अभी बरामद होना बाकी है। रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस गिरोह ने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया।
क्या था मामला
6 जनवरी को आकृति कॉम्प्लेक्स में रह रहे नेपाली मूल के रमेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रमेश करीब दस दिन पहले ही नेपाल से लौटा था। एक घर में कुक के तौर पर काम कर रहा था। उसी मकान मालिक ने उसे रहने के लिए कमरा उपलब्ध करवाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। मृतक के परिजनों ने हत्या कर गहने लूटने का आरोप लगाया था।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार मृतक 32 वर्षीय रमेश कुमार नेपाल का रहने वाला था। वह वर्तमान में मोतिया रॉयल सिटी के पास स्थित आकृति कॉम्प्लेक्स में रह रहा था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हैप्पी निवासी गांव शताबगढ़ जीरकपुर और परविंदर सिंह उर्फ भिंदी व तरसेम सिंह उर्फ सोमा निवासी गांव झज्जो, बनूड़ जिला पटियाला के रूप में हुई है। रविवार को तीनों आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी देर रात चोरी के मकसद से फ्लैट में दाखिल हुए थे। इसी दौरान रमेश की नींद खुल गई। खुद को घिरता देख आरोपियों ने रमेश पर हमला कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रमेश के गले से चांदी की चेन और चांदी का कड़ा लूटकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से चोरी किया सामान अभी बरामद होना बाकी है। रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस गिरोह ने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया।
क्या था मामला
6 जनवरी को आकृति कॉम्प्लेक्स में रह रहे नेपाली मूल के रमेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रमेश करीब दस दिन पहले ही नेपाल से लौटा था। एक घर में कुक के तौर पर काम कर रहा था। उसी मकान मालिक ने उसे रहने के लिए कमरा उपलब्ध करवाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। मृतक के परिजनों ने हत्या कर गहने लूटने का आरोप लगाया था।