सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Death of a Nepali youth: Three accused entered his home with the intention of stealing and strangled him to death

नेपाली युवक की मौत : चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन आरोपियों ने गला घोंट की हत्या

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:28 AM IST
विज्ञापन
Death of a Nepali youth: Three accused entered his home with the intention of stealing and strangled him to death
विज्ञापन
जीरकपुर। मोतिया रॉयल सिटी में नेपाल निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार दिन पहले हुई इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चोरी के इरादे से फ्लैट में घुसे थे, लेकिन अंदर मौजूद युवक के जाग जाने पर पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।
Trending Videos

पुलिस के अनुसार मृतक 32 वर्षीय रमेश कुमार नेपाल का रहने वाला था। वह वर्तमान में मोतिया रॉयल सिटी के पास स्थित आकृति कॉम्प्लेक्स में रह रहा था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हैप्पी निवासी गांव शताबगढ़ जीरकपुर और परविंदर सिंह उर्फ भिंदी व तरसेम सिंह उर्फ सोमा निवासी गांव झज्जो, बनूड़ जिला पटियाला के रूप में हुई है। रविवार को तीनों आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी देर रात चोरी के मकसद से फ्लैट में दाखिल हुए थे। इसी दौरान रमेश की नींद खुल गई। खुद को घिरता देख आरोपियों ने रमेश पर हमला कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रमेश के गले से चांदी की चेन और चांदी का कड़ा लूटकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से चोरी किया सामान अभी बरामद होना बाकी है। रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस गिरोह ने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया।

क्या था मामला

6 जनवरी को आकृति कॉम्प्लेक्स में रह रहे नेपाली मूल के रमेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रमेश करीब दस दिन पहले ही नेपाल से लौटा था। एक घर में कुक के तौर पर काम कर रहा था। उसी मकान मालिक ने उसे रहने के लिए कमरा उपलब्ध करवाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। मृतक के परिजनों ने हत्या कर गहने लूटने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed