{"_id":"57b34b554f1c1ba2506eb02b","slug":"ghaggar-ghaggar-river-ghaggar-bridge-traffice-problem-on-ghaggar-river-derabassi-mohali","type":"story","status":"publish","title_hn":" घग्गर पुल की एक लेन बंद, तीसरी बार यातायात बाधित, वजह बड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घग्गर पुल की एक लेन बंद, तीसरी बार यातायात बाधित, वजह बड़ी
ब्यूरो, अमर उजाला, डेराबस्सी
Updated Wed, 17 Aug 2016 12:57 AM IST
विज्ञापन

घग्गर पुल की बंद की गई एक लेन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव भांखरपुर घग्गर पुल की जर्जर हालत के कारण यहां रोजाना यातायात बाधित हो रहा है। पुल में आए दिन कोई न कोई खराबी होने से कंपनी प्रबंधक पुल की मुरम्मत के लिए यातायात के लिए बंद कर देते है। इस कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब कंपनी प्रबंधकों ने इसकी एक लेन बंद कर दी है। इस कारण अंबाला की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। कंपनी का कहना है कि रिपेयर के दौरान इस्तेमाल किए गए कंक्रीट मिक्सचर को सूखने का पर्याप्त समय ही नहीं मिल पा रहा। भारी वाहनों के गुजरते ही कंक्रीट की पकड़ हिल जाती है। पुल को भारी वाहनों की आवाजाही से बचाने के लिए कंपनी ट्रैफिक पुलिस के साथ उपाय कर रही है।
एक्सपेंशन ज्वाइंट डैमेज जैसी कोई बात नहीं
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि रुटीन रिपेयर के चलते ट्रैफिक आवाजाही प्रभावित हो रही है। लेकिन एक्सपेंशन ज्वाइंट डैमेज जैसी कोई बात नहीं है। चंडीगढ़ की ओर से अंबाला जाते समय राहगीर इस पुराने टू लेन पुल का इस्तेमाल करते हैं। बीती 3 जुलाई को भांखरपुर की ओर से तीसरे व चौथे स्पैन के बीच एक्सपेंशन जाइंट डैमेज होने पर पुल पर वाहनों की आवाजाही एक हफ्ते तक पूरी तरह बंद रखी गई थी। जो रिपेयर के बाद 10 जुलाई को ही खोली जा सकी। बीते वीरवार को कुछ घंटे के लिए रिपेयर का काम बंद रखना पड़ा। अब मंगलवार को भी रिपेयर उखड़ने से पुल की एक लेन पर आवाजाही बंद कर दी गई।
रिपेयर वाले स्पॉट पुल के दाएं लेन पर
फोरलेनिंग कंपनी जीएमआर के सीआरओ दीपक अरोड़ा के अनुसार दोपहर करीब एक बजे पुल के तीसरे व चौथे एक्सपेंशन ज्वाइंट के साथ बिटुमिन समेत कंक्रीट उखड़ने से वहां छोटे गड्ढे बन गए थे, जो बारिश व वाहनों की आवाजाही से बढ़ते जा रहे थे। यह देखते हुए टू लेन घग्गर पुल पर एक लेन बंद कर दी गई। हालांकि ट्रैफिक एक लेन से गुजरता रहा परंतु दबाव ज्यादा होने के कारण चंडीगढ़ की ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मंगलवार के कार्य को उन्होंने पुल पर रुटीन रिपेयर का हिस्सा बताया। उन्हाेंने कहा कि रिपेयर वाले स्थान से छोटे वाहनों के गुजारने पर कोई समस्या नहीं है। दरअसल, बड़े भारी वाहनों की आवाजाही से कंक्रीट सूखने से पहले फिर हिल जाती है। जीरकपुर व डेराबस्सी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गुरविंदर और मनफूल सिंह के साथ विकल्प तलाशा जा रहा है। ताकि भारी वाहनों को पुल के बाएं लेन में रखा जा सके। क्योंकि रिपेयर वाले स्पॉट पुल के दाएं लेन पर ही हैं।

Trending Videos
एक्सपेंशन ज्वाइंट डैमेज जैसी कोई बात नहीं
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि रुटीन रिपेयर के चलते ट्रैफिक आवाजाही प्रभावित हो रही है। लेकिन एक्सपेंशन ज्वाइंट डैमेज जैसी कोई बात नहीं है। चंडीगढ़ की ओर से अंबाला जाते समय राहगीर इस पुराने टू लेन पुल का इस्तेमाल करते हैं। बीती 3 जुलाई को भांखरपुर की ओर से तीसरे व चौथे स्पैन के बीच एक्सपेंशन जाइंट डैमेज होने पर पुल पर वाहनों की आवाजाही एक हफ्ते तक पूरी तरह बंद रखी गई थी। जो रिपेयर के बाद 10 जुलाई को ही खोली जा सकी। बीते वीरवार को कुछ घंटे के लिए रिपेयर का काम बंद रखना पड़ा। अब मंगलवार को भी रिपेयर उखड़ने से पुल की एक लेन पर आवाजाही बंद कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपेयर वाले स्पॉट पुल के दाएं लेन पर
फोरलेनिंग कंपनी जीएमआर के सीआरओ दीपक अरोड़ा के अनुसार दोपहर करीब एक बजे पुल के तीसरे व चौथे एक्सपेंशन ज्वाइंट के साथ बिटुमिन समेत कंक्रीट उखड़ने से वहां छोटे गड्ढे बन गए थे, जो बारिश व वाहनों की आवाजाही से बढ़ते जा रहे थे। यह देखते हुए टू लेन घग्गर पुल पर एक लेन बंद कर दी गई। हालांकि ट्रैफिक एक लेन से गुजरता रहा परंतु दबाव ज्यादा होने के कारण चंडीगढ़ की ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मंगलवार के कार्य को उन्होंने पुल पर रुटीन रिपेयर का हिस्सा बताया। उन्हाेंने कहा कि रिपेयर वाले स्थान से छोटे वाहनों के गुजारने पर कोई समस्या नहीं है। दरअसल, बड़े भारी वाहनों की आवाजाही से कंक्रीट सूखने से पहले फिर हिल जाती है। जीरकपुर व डेराबस्सी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गुरविंदर और मनफूल सिंह के साथ विकल्प तलाशा जा रहा है। ताकि भारी वाहनों को पुल के बाएं लेन में रखा जा सके। क्योंकि रिपेयर वाले स्पॉट पुल के दाएं लेन पर ही हैं।