{"_id":"6962a15aaa6a0c763d033e2a","slug":"retired-lieutenant-general-killed-in-road-accident-while-on-a-walk-mohali-news-c-87-1-pan1001-131551-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सैर कर रहे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल को वाहन ने मारी टक्कर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सैर कर रहे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला। पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 स्थित डॉल्फिन चौक के पास शुक्रवार शाम सैर कर रहे रिटायर्ड आर्मी अधिकारी कुलवंत सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए चंडीमंदिर स्थित कमांड अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।
कुलवंत सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके बेटे अमेरिका में रहते हैं और उनके पंचकूला पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक का शव फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
एमडीसी थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
Trending Videos
कुलवंत सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके बेटे अमेरिका में रहते हैं और उनके पंचकूला पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक का शव फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमडीसी थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।