{"_id":"6964106c45f7cba7d8020a41","slug":"two-people-were-charged-for-felling-mountain-kikar-trees-from-panchayat-land-mohali-news-c-71-1-mli1010-137851-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: पंचायती जमीन से पहाड़ी कीकर के पेड़ काटे, दो के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: पंचायती जमीन से पहाड़ी कीकर के पेड़ काटे, दो के खिलाफ केस दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। गांव कुरड़ा में पंचायती जमीन से पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना आईटी सिटी पुलिस ने गांव के ही दो निवासियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गुलजार सिंह और उसके बेटे रमनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला ब्लॉक विकास व पंचायत आफिसर की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
गांव कुरड़ा के सरपंच मुख्तियार सिंह ने 8 जनवरी 2026 को शिकायत दी थी कि गांव की शामलात (पंचायती) जमीन से पहाड़ी कीकर के कई पेड़ चोरी-छिपे काटे गए हैं। आरोप है कि 6 जनवरी 2026 को गुलजार सिंह और उसके बेटे ने पंचायती जमीन से पेड़ काटकर उन्हें अपने बाड़े में रख लिया। बताया गया कि यह घटना उस समय हुई जब सरपंच निजी मामले में मोहाली कोर्ट गए थे। शिकायत के साथ पेड़ों की कटाई से संबंधित फोटो भी संलग्न की गई थी। सरपंच की शिकायत पर ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी मोहाली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना आईटी सिटी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा।
इसके बाद पुलिस ने शिकायत की जांच की और प्रथम दृष्टया पंचायती जमीन से लकड़ी चोरी किए जाने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी गांव कुरड़ा का निवासी है। मामले की जांच एएसआई राजिंदर सिंह कर रहे हैं। ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारियों का कहना है कि पंचायती और सरकारी जमीन से अवैध कटाई की पहले भी शिकायतें आई हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
गांव कुरड़ा के सरपंच मुख्तियार सिंह ने 8 जनवरी 2026 को शिकायत दी थी कि गांव की शामलात (पंचायती) जमीन से पहाड़ी कीकर के कई पेड़ चोरी-छिपे काटे गए हैं। आरोप है कि 6 जनवरी 2026 को गुलजार सिंह और उसके बेटे ने पंचायती जमीन से पेड़ काटकर उन्हें अपने बाड़े में रख लिया। बताया गया कि यह घटना उस समय हुई जब सरपंच निजी मामले में मोहाली कोर्ट गए थे। शिकायत के साथ पेड़ों की कटाई से संबंधित फोटो भी संलग्न की गई थी। सरपंच की शिकायत पर ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी मोहाली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना आईटी सिटी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस ने शिकायत की जांच की और प्रथम दृष्टया पंचायती जमीन से लकड़ी चोरी किए जाने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी गांव कुरड़ा का निवासी है। मामले की जांच एएसआई राजिंदर सिंह कर रहे हैं। ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारियों का कहना है कि पंचायती और सरकारी जमीन से अवैध कटाई की पहले भी शिकायतें आई हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।