{"_id":"66e3a02af3d4d8106101f7fc","slug":"nia-raid-in-moga-2024-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NIA Raid in Punjab: सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर पहुंचीं टीम, जीजा के घर भी दबिश, मोबाइल, लैपटॉप जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NIA Raid in Punjab: सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर पहुंचीं टीम, जीजा के घर भी दबिश, मोबाइल, लैपटॉप जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 13 Sep 2024 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार
लोकसभा चुनाव के दौरान हुई फंडिंग के संबंध में एनआईए की टीम ने सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर दबिश दी है। बहुत सारी विदेशी संस्थाओं की ओर से अमृतपाल को चुनाव के दौरान फंडिंग की गई है। अमृतपाल के रिश्तेदारों को भी यह फंड पहुंचाया गया था। अभी मामले की जांच चल रही है।

मोगा में एनआईए की रेड
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर शुक्रवार को नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रेड की। एनआईए की टीमें दिल्ली से सुबह करीब पांच बजे रेड करने पहुंची थी।
एनआईए की टीमें करीब पांच से छह घंटे तक अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर अपनी जांच करती रही। अमृतपाल सिंह के जिन रिश्तेदारों के घर पर एनआईए की टीमें पहुंची, उनमें रइया के गांव जल्लूखेड़ा में रहता उसका चाचा परगट सिंह, गांव बुताला में उसका जीजा अमरजोत सिंह है।
अमृतपाल सिंह का जीजा मौजूदा समय में कनाडा में रह रहा है। इसके अलावा तीसरी टीम की ओर से अमृतपाल सिंह के जीजा के आगे जीजा के घर मेहता में छापा मारा और कई घंटे तक तलाशी ली। एनआईए ने वहां से कुछ दस्तावेज, डीवीआर, मोबाइल और लैपटाप कब्जे में लिए हैं। इसके अलावा उक्त सभी के परिवार के सदस्यों के साथ लंबे सवालों की लिस्ट पर पूछताछ भी की गई।
बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने एनएसए लगाकर असम के डिब्रूगढ़ जेल में रखा हुआ है। इस साल सरकार की ओर से अमृतपाल सिंह पर लगाया गया एनएसए बढ़ा दिया था। इतना ही नहीं लोकसभा के चुनाव के दौरान आजाद खड़ा होने के बाद भी अमृतपाल सिंह भारी मतों के साथ जीत हासिल कर सांसद चुना गया था।
विज्ञापन
Trending Videos
एनआईए की टीमें करीब पांच से छह घंटे तक अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर अपनी जांच करती रही। अमृतपाल सिंह के जिन रिश्तेदारों के घर पर एनआईए की टीमें पहुंची, उनमें रइया के गांव जल्लूखेड़ा में रहता उसका चाचा परगट सिंह, गांव बुताला में उसका जीजा अमरजोत सिंह है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अमृतपाल सिंह का जीजा मौजूदा समय में कनाडा में रह रहा है। इसके अलावा तीसरी टीम की ओर से अमृतपाल सिंह के जीजा के आगे जीजा के घर मेहता में छापा मारा और कई घंटे तक तलाशी ली। एनआईए ने वहां से कुछ दस्तावेज, डीवीआर, मोबाइल और लैपटाप कब्जे में लिए हैं। इसके अलावा उक्त सभी के परिवार के सदस्यों के साथ लंबे सवालों की लिस्ट पर पूछताछ भी की गई।
बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने एनएसए लगाकर असम के डिब्रूगढ़ जेल में रखा हुआ है। इस साल सरकार की ओर से अमृतपाल सिंह पर लगाया गया एनएसए बढ़ा दिया था। इतना ही नहीं लोकसभा के चुनाव के दौरान आजाद खड़ा होने के बाद भी अमृतपाल सिंह भारी मतों के साथ जीत हासिल कर सांसद चुना गया था।
पटियाला-मोगा में भी रेड
इसके अलावा पटियाला में भी सांसद अमृतपाल के एक नजदीकी जितेंदर सिंह के घर पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है। टीम ने यहां से कुछ मोबाइल कब्जे में लिए हैं। वहीं मोगा के बाघापुराना के गांव समालसर में एनआईए की रेड हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मखन सिंह मुसाफिर कविशर के घर में शुक्रवार सुबह एनआईए की टीम ने रेड की है।नवांशहर में भी एनआईए की रेड
एनआईए की टीम ने शुक्रवार को बंगा के गांव बाहड़ोवाल में रेड की। सुबह करीब 30 पुलिस कर्मचारियों की टीम जैसे ही गांव में पहुंची, तो पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। एनआईए की टीम गुरविंदर सिंह गिंदा के घर पर पहुंची। गिंदा के परिवार के लोगों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। टीम की ओर से करीब 5 घंटे तक परिवार से पूछताछ की गई। जाते समय टीम मोबाइल व दो सिम साथ ले गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि एनआईए की टीम उनके एक जानकार दोस्त के बारे में पूछ रही थी, जिसका साथ कनाडा का कोई बमकांड जोड़ा जा रहा है।
इसके अलावा टीम द्वारा परिवार को विदेशों से आए कुछ पैसे के बारे में भी पूछताछ की गई है, जोकि उनके व्यापार का पैसा है। गुरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें 20 सितंबर को एनआईए की ओर से चंडीगढ़ दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जहां वे अपना पक्ष रखेंगे।