सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   NIA Raid at many places in Punjab mp amritpal singh

NIA Raid in Punjab: सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर पहुंचीं टीम, जीजा के घर भी दबिश, मोबाइल, लैपटॉप जब्त

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 13 Sep 2024 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार

लोकसभा चुनाव के दौरान हुई फंडिंग के संबंध में एनआईए की टीम ने सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर दबिश दी है। बहुत सारी विदेशी संस्थाओं की ओर से अमृतपाल को चुनाव के दौरान फंडिंग की गई है। अमृतपाल के रिश्तेदारों को भी यह फंड पहुंचाया गया था। अभी मामले की जांच चल रही है। 

NIA Raid at many places in Punjab mp amritpal singh
मोगा में एनआईए की रेड - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर शुक्रवार को नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रेड की। एनआईए की टीमें दिल्ली से सुबह करीब पांच बजे रेड करने पहुंची थी।
Trending Videos


एनआईए की टीमें करीब पांच से छह घंटे तक अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर अपनी जांच करती रही। अमृतपाल सिंह के जिन रिश्तेदारों के घर पर एनआईए की टीमें पहुंची, उनमें रइया के गांव जल्लूखेड़ा में रहता उसका चाचा परगट सिंह, गांव बुताला में उसका जीजा अमरजोत सिंह है।
विज्ञापन
विज्ञापन




अमृतपाल सिंह का जीजा मौजूदा समय में कनाडा में रह रहा है। इसके अलावा तीसरी टीम की ओर से अमृतपाल सिंह के जीजा के आगे जीजा के घर मेहता में छापा मारा और कई घंटे तक तलाशी ली। एनआईए ने वहां से कुछ दस्तावेज, डीवीआर, मोबाइल और लैपटाप कब्जे में लिए हैं। इसके अलावा उक्त सभी के परिवार के सदस्यों के साथ लंबे सवालों की लिस्ट पर पूछताछ भी की गई।




बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने एनएसए लगाकर असम के डिब्रूगढ़ जेल में रखा हुआ है। इस साल सरकार की ओर से अमृतपाल सिंह पर लगाया गया एनएसए बढ़ा दिया था। इतना ही नहीं लोकसभा के चुनाव के दौरान आजाद खड़ा होने के बाद भी अमृतपाल सिंह भारी मतों के साथ जीत हासिल कर सांसद चुना गया था।

पटियाला-मोगा में भी रेड

इसके अलावा पटियाला में भी सांसद अमृतपाल के एक नजदीकी जितेंदर सिंह के घर पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है। टीम ने यहां से कुछ मोबाइल कब्जे में लिए हैं। वहीं मोगा के बाघापुराना के गांव समालसर में एनआईए की रेड हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मखन सिंह मुसाफिर कविशर के घर में शुक्रवार सुबह एनआईए की टीम ने रेड की है।

नवांशहर में भी एनआईए की रेड 


एनआईए की टीम ने शुक्रवार को बंगा के गांव बाहड़ोवाल में रेड की। सुबह करीब 30 पुलिस कर्मचारियों की टीम जैसे ही गांव में पहुंची, तो पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। एनआईए की टीम गुरविंदर सिंह गिंदा के घर पर पहुंची। गिंदा के परिवार के लोगों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। टीम की ओर से करीब 5 घंटे तक परिवार से पूछताछ की गई। जाते समय टीम मोबाइल व दो सिम साथ ले गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि एनआईए की टीम उनके एक जानकार दोस्त के बारे में पूछ रही थी, जिसका साथ कनाडा का कोई बमकांड जोड़ा जा रहा है। 

इसके अलावा टीम द्वारा परिवार को विदेशों से आए कुछ पैसे के बारे में भी पूछताछ की गई है, जोकि उनके व्यापार का पैसा है। गुरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें 20 सितंबर को एनआईए की ओर से चंडीगढ़ दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जहां वे अपना पक्ष रखेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed