{"_id":"696f4c03bd0051e7ae069be5","slug":"drunk-thar-driver-hit-scooter-killing-a-woman-two-injured-in-patiala-accident-news-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident: पटियाला में थार का कहर... नशे में धुत NRI ने कई लोगों को उड़ाया; महिला की मौत, दो की टांगे टूटी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Accident: पटियाला में थार का कहर... नशे में धुत NRI ने कई लोगों को उड़ाया; महिला की मौत, दो की टांगे टूटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के पटियाला में थार ने जमकर कहर बरपाया। नशे में धुत थार चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई और दो लोगों की टांगें टूट गई।
आरोपी की थार और मृतका की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटियाला में गांव सिद्धूवाल के नजदीक राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास भयानक एक्सीडेंट हुआ। यहां एक तेज रफ्तार थार ने कहर बरपा दिया। नशे में धुत थार चालक ने रॉन्ग साइड आते हुए स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई और बाइक सवार दो लोगों की टांगें टूट गई। मृतका की पहचान सुखविंदर कौर (45) के तौर पर हुई है। वहीं जो दो लोग घायल हुए हैं वे प्रवासी हैं।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त थार गाड़ी का चालक नशे में था। संबंधित थाना बख्शीवाला के इंचार्ज सुखदेव सिंह के मुताबिक आरोपी चालक रणजीत सिंह निवासी गांव सिंबड़ों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे में था या नहीं, इस संबंधी मेडिकल कराया गया है। मृतका की पहचान सुखविंदर कौर (45) के तौर पर हुई है। वह पिछले करीब 12 साल से थापर यूनिवर्सिटी में केयर टेकर का काम कर रही थी और गांव हिरदापुर की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात जिस समय हादसा हुआ, वह एक्टिवा पर सवार होकर अपनी नाइट ड्यूटी पर ही जा रही थी। बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे। हादसे के बाद लोगों ने थार चालक को पकड़ लिया और जमकर पीटा भी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं आरोपी के दोनों साथी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी थार चालक एनआरआई है। वहीं पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पटियाला के सरकारी राजिंदरा हॉस्पिटल भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने बताया कि थार सवार लोग नशे में थे। पकड़ा गया युवक एनआरआई है। मृतक महिला सुखविंदर कौर के घरवालों ने थाने के बाहर हंगामा किया, उनका कहना था कि पुलिस कार्रवाई करने में लापरवाही बरत है। इस मौके पर थाना इंचार्ज सुखदेव ने कहा कि युवक का मेडिकल करवाकर जरूरी कार्रवाई की है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन