{"_id":"6970c71d95d1fcf42e04ddd7","slug":"elder-brother-murdered-his-younger-brother-in-nabha-patiala-crime-news-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: नाभा में रिश्तों का कत्ल, बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला... दौड़ता हुआ मां-पिता के पास पहुंचा आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: नाभा में रिश्तों का कत्ल, बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला... दौड़ता हुआ मां-पिता के पास पहुंचा आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के नाभा में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने तेजधार हथियार से उसपर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी खुद माता-पिता के पास पहुंचा।
मृतक संदीप सिंह की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटियाला के ब्लॉक नाभा में रिश्तों का कत्ल हुआ है। गांव जस्सोमाजरा में खून के रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात हुई है। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की तेजधार हथियार से बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान संदीप सिंह उर्फ दीपू (32) के रूप में हुई है।
Trending Videos
हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भादसों पुलिस ने मृतक के माता-पिता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। मृतक संदीप सिंह अविवाहित था और अपने माता-पिता के साथ रहता था। जबकि आरोपी बड़ा भाई परविंदर सिंह विवाहित है, जो माता-पिता से अलग अपने परिवार के साथ रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां दर्शना देवी और पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका छोटा बेटा संदीप सिंह बीती रात अपने बड़े भाई परविंदर सिंह के घर गया था। अभी वह उसके लौटने का इंतजार कर ही रहे थे कि इसी दौरान उनका बड़ा बेटा परविंदर सिंह नंगे पैर दौड़ता हुआ आया और कहने लगा कि कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला करके संदीप को मार दिया है। माता-पिता को परविंदर सिंह की बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ, क्योंकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बाद में उन्हें पता चला कि उनके ही बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई का कत्ल किया है। परविंदर सिंह शराब पीने का आदी है और अकसर लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। मां दर्शना देवी ने बताया कि संदीप सिंह उनका इकलौता सहारा था।
गांव जस्सोमाजरा के सरपंच ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हत्या क्यों हुई है और किसने की है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। संबंधित थाना भादसों के एसएचओ गुरनाम सिंह ने कहा कि यह घटना मंगलवार देर रात की है और माता-पिता के बयानों के आधार पर मामले में बड़े भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन