पटियाला में मुठभेड़: पुलिस पर फायरिंग..गोल्डी ढिल्लों गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, आरोपियों से मिले विदेशी हथियार
पंजाब के पटियाला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोल्डी ढिल्लों के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से विदेशी हथियार मिले हैं। पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हुए हैं।
विस्तार
पटियाला में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोल्डी ढिल्लों गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो इन्होंने पुलिस टीम पर ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों शूटर घायल हो गए हैं, जिन्हें पकड़ कर इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों के पास से दो पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस और सात खाली कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि बरामद पिस्टल इटली मे़ड हैं। पकड़े आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह (20) और अनुज कुमार (21) दोनों निवासी चमकौर साहिब जिला रूपनगर के तौर पर हुई है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों शूटर दविंदर सिंह व अनुज कुमार सीधे गोल्डी ढिल्लों के संपर्क में थे। आरोपियों को आगे गोल्डी ढिल्लों के स्पेन बैठा मुख्य साथी मनदीप सरपंच की ओर से भारत में हथियार और पैसे भेजे जाते थे। गोल्डी ढिल्लों व मनदीप सरपंच के इशारे पर ही दोनों शूटरों की ओर से फिरौतियों की रकम हासिल करने के लिए फायरिंग जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया जाता था।
एसएसपी ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने 12 दिसंबर 2025 को पटियाला के गांव गदोमाजरा में 70 साल के एक बुजुर्ग दर्शन सिंह पर फायरिंग की थी। इस दौरान एक गोली दर्शन सिंह के पेट में लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की जांच में सामने आया कि बुजुर्ग दर्शन सिंह का बेटा यूएसए में रहता है, जिससे गोल्ड़ी ढिल्लों फिरौती मांग रहा था। दवाब बनाने के लिए गोल्डी ढिल्लों ने अपने साथियों के जरिये उसके पिता दर्शन सिंह पर जानलेवा हमला कराया था।
पुलिस को सूचना मिली कि उक्त वारदात में शामिल गोल्डी ढिल्लों गैंग के दोनों शूटर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटियाला में अर्बन एस्टेट साइड से आ रहे हैं। जब पुलिस टीम ने इन्हें रोक कर काबू करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने मोटरसाइकिल से उतर कर मार देने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान दो फायर पुलिस की गाड़ी पर लगे। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।
इस दौरान दोनों शूटर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत काबू करके इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया। आरोपियों के पास से दो पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस और सात खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना सदर पटियाला में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले से ही फिरौती मांगने व फायरिंग करने जैसी संगीन वारदातों में कईं मुकदमे दर्ज हैं।
ब्रेकिंग अपडेट।