सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Patiala News ›   Two shooters from Goldy Dhillon gang arrested in Patiala

पटियाला में मुठभेड़: पुलिस पर फायरिंग..गोल्डी ढिल्लों गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, आरोपियों से मिले विदेशी हथियार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 12 Jan 2026 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के पटियाला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोल्डी ढिल्लों के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से विदेशी हथियार मिले हैं। पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हुए हैं। 

Two shooters from Goldy Dhillon gang arrested in Patiala
गोल्डी ढिल्लों गैंग के दोनों शूटर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटियाला में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोल्डी ढिल्लों गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो इन्होंने पुलिस टीम पर ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों शूटर घायल हो गए हैं, जिन्हें पकड़ कर इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों के पास से दो पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस और सात खाली कारतूस बरामद किए हैं।

Trending Videos


एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि बरामद पिस्टल इटली मे़ड हैं। पकड़े आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह (20) और अनुज कुमार (21) दोनों निवासी चमकौर साहिब जिला रूपनगर के तौर पर हुई है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों शूटर दविंदर सिंह व अनुज कुमार सीधे गोल्डी ढिल्लों के संपर्क में थे। आरोपियों को आगे गोल्डी ढिल्लों के स्पेन बैठा मुख्य साथी मनदीप सरपंच की ओर से भारत में हथियार और पैसे भेजे जाते थे। गोल्डी ढिल्लों व मनदीप सरपंच के इशारे पर ही दोनों शूटरों की ओर से फिरौतियों की रकम हासिल करने के लिए फायरिंग जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसएसपी ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने 12 दिसंबर 2025 को पटियाला के गांव गदोमाजरा में 70 साल के एक बुजुर्ग दर्शन सिंह पर फायरिंग की थी। इस दौरान एक गोली दर्शन सिंह के पेट में लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की जांच में सामने आया कि बुजुर्ग दर्शन सिंह का बेटा यूएसए में रहता है, जिससे गोल्ड़ी ढिल्लों फिरौती मांग रहा था। दवाब बनाने के लिए गोल्डी ढिल्लों ने अपने साथियों के जरिये उसके पिता दर्शन सिंह पर जानलेवा हमला कराया था।


पुलिस को सूचना मिली कि उक्त वारदात में शामिल गोल्डी ढिल्लों गैंग के दोनों शूटर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पटियाला में अर्बन एस्टेट साइड से आ रहे हैं। जब पुलिस टीम ने इन्हें रोक कर काबू करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने मोटरसाइकिल से उतर कर मार देने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान दो फायर पुलिस की गाड़ी पर लगे। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

इस दौरान दोनों शूटर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत काबू करके इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया। आरोपियों के पास से दो पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस और सात खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना सदर पटियाला में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले से ही फिरौती मांगने व फायरिंग करने जैसी संगीन वारदातों में कईं मुकदमे दर्ज हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed