सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Sukhbir singh Badal taunted Amritpal singh he said Conspiracy hatched to weaken SAD

एक साल में निकल गई चीखें: सुखबीर बादल ने अमृतपाल पर कसा तंज, बोले- शिअद को कमजोर करने की रची गई साजिश

संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 06 Jan 2025 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर ने अलगाववादी सांसद अमृतपाल का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने 16 साल जेल काटी है और यहां एक साल में ही चीखें निकल रही हैं।

Sukhbir singh Badal taunted Amritpal singh he said Conspiracy hatched to weaken SAD
सुखबीर बादल - फोटो : X @officeofssbadal

विस्तार
Follow Us

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता व पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल सोमवार को मुक्तसर पहुंचे थे। सुखबीर बादल ने मुक्तसर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सुखबीर माघी मेले मौके मुक्तसर में की जाने वाली सियासी कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधा
विज्ञापन
loader
Trending Videos


सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद को कमजोर करने के लिए हम पर एक साजिश के तहत बेअदबी सहित अन्य आरोप लगाए गए थे। पूरे विवाद को समाप्त करने के लिए मैंने सारे इल्जाम अपनी झोली में डाल लिए। जबकि अकाली दल पर जो आरोप लगे हैं, ऐसा कृत्य करने के बारे शिअद कभी भी सोच नहीं सकता। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अमृतपाल पर कसा तंज
सुखबीर ने अलगाववादी सांसद अमृतपाल का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने 16 साल जेल काटी है और यहां एक साल में ही चीखें निकल रही हैं। उन्होंने फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सरबजीत खालसा जब से सांसद बने हैं एक बार भी सिखों के हक की बात नहीं की। यहां तक कि किसी के सुख दुख में भी शामिल नहीं हो रहे। 

अपने ही जत्थेदार बनाए हैं 
सुखबीर ने कहा कि माघी मेले मौके जो नई पार्टी बनाई जा रही है, यह सब शिअद को कमजोर करने की नीति के तहत किया जा रहा है। शिअद के लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम अथॉरिटी है। लेकिन यह लोग अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों को नहीं मानते। इन्होंने अपने ही जत्थेदार बना रखे हैं। 

अभी खत्म नहीं हुआ शिअद
बादल ने कांग्रेस नेता राजा वड़िंग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग ने भी पिछले दिनों जत्थेदारों के खिलाफ एक बयान दिया था। सुखबीर ने शिअद कार्यकर्ताओं से आग्राह किया कि माघी मेले मौके भारी गिनती में सियासी कांफ्रेंस में शामिल हों। कांफ्रेंस में दिल से पहुंचना है। सुखबीर ने कहा कि शिअद अभी खत्म नहीं हुआ है। शिअद पहले आराम कर रहा था। पर अब जाग चुका है। शिअद गुरु घर की सेवा करने वाली पार्टी है। शिअद के खिलाफ बयानबाजी पर सियासत हुई है।

आप ने बिगाड़े पंजाब के हालात
पंजाब सरकार को लेकर सुखबीर ने कहा कि आज पंजाब के हालात यह बन चुके हैं कि गैंगस्टर लोगों को फोन करके फिरौती मांग रहे हैं। पुलिस थानों पर ब्लास्ट हो रहे हैं। लेकिन यह सब हालात शिअद ही ठीक कर सकती है। शिअद को पंजाब के लोगों की चिंता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने पंजाब के हालात बिगाड़ दिए हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी, जिला प्रधान प्रीत इंदर सिंह सम्मेवाली, शहरी जिला प्रधान बिट्टू, पूर्व महासचिव जगजीत सिंह बराड़ हनी फतनवाला सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed