{"_id":"650e7b9623045f0f6a09f0f9","slug":"actress-parineeti-chopra-and-mp-raghav-chadha-marriage-hotel-leela-palace-taj-lake-palace-2023-09-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रॉयल मैरिज: होटल के सबसे महंगे रूम में परी की चूड़ा सेरेमनी, राघव के लिए विंटेज कार, जानिए और क्या है खास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रॉयल मैरिज: होटल के सबसे महंगे रूम में परी की चूड़ा सेरेमनी, राघव के लिए विंटेज कार, जानिए और क्या है खास
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 23 Sep 2023 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
आज अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी लीला पैलेस के महाराजा सुइट्स में होगी। दिन में 'प्यार का खाना थीम' पर लंच का आयोजन किया जाएगा। वहीं, शाम को डिनर पार्टी की थीम 'लेटस पार्टी लाइक इट्स द 90' होगी।

parineeti raghav wedding
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी कल उदयपुर में होगी। इस रॉयल मैरिज को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गईं हैं। आज परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होनी और इसी के साथ शादी के अन्य कार्यक्रम भी शुरू हो जाएंगे। चूड़ा सेरेमनी होटल लीला पैलेस के सबसे महंगे कमरे में होगी। इसका किराया दस लाख रुपये है। इधर, राघव की डिमांड पर एक विटेंज कार भी मंगवाई गई है। इसे दिल्ली से आए खास फूलों से सजाया जाएगा। जिसमें राघव दूल्हा बनकर सवार होंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इस थीम पर होगा आज का लंच और डिनर
परिणीति की चूड़ा सेरेमनी लीला पैलेस के महाराजा सुइट्स में होगी। आज दिन में 'प्यार का खाना थीम' पर लंच का आयोजन किया जाएगा। वहीं, शाम को डिनर पार्टी की थीम 'लेटस पार्टी लाइक इट्स द 90' होगी। कल रविवार को राघव पिछोला झील में बने होटल ताज लेक पैलेस से 400 मीटर दूर स्थित होटल लीला पैलेस में बोट्स के जरिए बारात लेकर जाएंगे। इस बारात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर, वरुण धवन भी शादी में शामिल होने के लिए आज उदयपुर आ सकते हैं। हालांकि, परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा के आने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के भी आज आने की संभावना जताई जा रही है।
महमानों के लिए 180 लग्जरी गाड़ियों का काफिला तैयार
इस रॉयल मैरिज में शामिल होने के आने वाले महमानों का एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम किया जाएगा। यहां पंजाब से आए कलाकार महमानों का स्वागत करेंगे। साथ ही मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल पहुंचाने के लिए 180 लग्जरी गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया है। इसमें इनोवा, BMW और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों को शामिल किया गया है।

(फूलों से सजाया गया होटल लीला पैलेस)
इस रॉयल मैरिज में शामिल होने के आने वाले महमानों का एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम किया जाएगा। यहां पंजाब से आए कलाकार महमानों का स्वागत करेंगे। साथ ही मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल पहुंचाने के लिए 180 लग्जरी गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया है। इसमें इनोवा, BMW और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों को शामिल किया गया है।

परी ने लगाई मेहंदी, शीश महल में डिनर
बतादें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शुक्रवार को परिवार के साथ उदयपुर पहुंच गए थे। राघव का परिवार ताज लेक पैलेस और परिणीति का परिवार होटल लीला पैलेस में रुका है। कल शुक्रवार शाम को परिणीति के मेहंदी लगाई गई थी। वहीं, शाम को दोनों परिवारों ने लीला पैलेस के शीश महल में डिनर किया था।

बतादें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शुक्रवार को परिवार के साथ उदयपुर पहुंच गए थे। राघव का परिवार ताज लेक पैलेस और परिणीति का परिवार होटल लीला पैलेस में रुका है। कल शुक्रवार शाम को परिणीति के मेहंदी लगाई गई थी। वहीं, शाम को दोनों परिवारों ने लीला पैलेस के शीश महल में डिनर किया था।

खाने में क्या होगा?
परिणीति और राघव की शादी में कई राज्यों की डिश परोसी जाएंगी। लेकिन, शादी के मेन्यू में विशेष तौर पर राजस्थानी और पंजाबी खाने को शामिल किया गया है। राजस्थानी डिश में दाल-बाटी चूरमे के साथ मेवाड़ का स्पेशल ढोकला भी मेहमानों को परोसा जाएगा। साथ ही इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी रखी गई हैं।

परिणीति और राघव की शादी में कई राज्यों की डिश परोसी जाएंगी। लेकिन, शादी के मेन्यू में विशेष तौर पर राजस्थानी और पंजाबी खाने को शामिल किया गया है। राजस्थानी डिश में दाल-बाटी चूरमे के साथ मेवाड़ का स्पेशल ढोकला भी मेहमानों को परोसा जाएगा। साथ ही इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी रखी गई हैं।
