{"_id":"66a7102cdec75c6b2c0cde16","slug":"ajmer-ajmer-north-will-be-self-sufficient-in-drinking-water-sector-assembly-speaker-discussed-with-officials-2024-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer : पेयजल क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा अजमेर उत्तर, विधानसभा अध्यक्ष ने की जलदाय विभाग के अफसरों से चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer : पेयजल क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा अजमेर उत्तर, विधानसभा अध्यक्ष ने की जलदाय विभाग के अफसरों से चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 29 Jul 2024 09:14 AM IST
विज्ञापन
सार
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कल सर्किट हाउस में जलदाय विभाग के कर्मचारियों की बैठक लेकर बजट घोषणा की अनुपालना में अजमेर उत्तर में जल्द से जल्द पाइप लाइन बिछाने और टैंक के काम शुरू किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वैल को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कल राज्य बजट घोषणा की अनुपालना में जलदाय विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि 270 करोड़ रुपये की लागत की पाइप लाइन व एस.आर. टैंक योजना का काम जल्द शुरू हो।

Trending Videos
उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य बजट घोषणा में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए 270 करोड़ रुपये की लागत से नसीराबाद से नौसल तक पाइप लाइन, कोटड़ा क्षेत्र में एस.आर. टैंक व अन्य घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं के पूरा होते ही अजमेर उत्तर पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा और क्षेत्र में पानी कीअनियमित जलापूर्ति, कम प्रेशर से आपूर्ति व अन्य समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। इन योजनाओं पर शीघ्र डीपीआर बनाकर काम शुरू किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जयपुर में भी उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर अजमेर जिले को जलापूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वैल के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अजमेर-जयपुर के लिए यह इनटेक वैल बड़ी राहत लेकर आएगा। उन्होंने अफसरों से कहा कि शहर में बेवजह के शटडाउन ना लें। लगातार शट डाउन लेने से जलापूर्ति चरमरा जाती और शहर को परेशानी झेलनी पड़ती है। देवनानी ने निर्देश दिए कि गेस्ट हाउस व अंदरूनी बस्तियों में अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अगले महीने से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को लेकर नियमित व अतिरिक्त जलापूर्ति के लिए विभाग को तैयारी करने के निर्देश दिए।