{"_id":"68ac064a6787b8ca4f05b79b","slug":"ajmer-dst-arrested-a-youth-with-a-pistol-and-two-cartridges-he-was-preparing-for-a-big-crime-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3324778-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, बड़ी वारदात करने की फिराक में था बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, बड़ी वारदात करने की फिराक में था बदमाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Mon, 25 Aug 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार
अजमेर डीएसटी और आदर्श नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया।

डीएसटी अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
जिले की स्पेशल टीम और आदर्शनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर थाना क्षेत्र के बड़ल्या गांव में एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था लेकिन उससे पहले ही डीएसटी के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान मोहित रावत उर्फ रासा सिंह निवासी नसीराबाद के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोहित के खिलाफ पहले से ही नसीराबाद सदर थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहित रावत एक होटल के पास अवैध हथियार के साथ किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही स्पेशल टीम और आदर्श नगर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। तलाशी के दौरान मोहित के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में मोहित ने यह खुलासा नहीं किया कि उसे यह हथियार किसने दिया और वह इसे किस मकसद से इस्तेमाल करने जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध हथियार की सप्लाई कहां से हुई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: कुंवारी माइंस हादसे में मासूमों की मौत के बाद 30 लाख मुआवजे पर बनी सहमति, कल डूबने से हुई थी मौत
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई शंकरसिंह रावत ने जानकारी दी कि पिछले चार महीनों में अजमेर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है। इस दौरान कुल 9 मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 10 पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी और इनसे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके। फिलहाल आरोपी मोहित रावत से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े कई अहम सुराग मिल सकते हैं।

Trending Videos
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहित रावत एक होटल के पास अवैध हथियार के साथ किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही स्पेशल टीम और आदर्श नगर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। तलाशी के दौरान मोहित के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में मोहित ने यह खुलासा नहीं किया कि उसे यह हथियार किसने दिया और वह इसे किस मकसद से इस्तेमाल करने जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध हथियार की सप्लाई कहां से हुई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Udaipur News: कुंवारी माइंस हादसे में मासूमों की मौत के बाद 30 लाख मुआवजे पर बनी सहमति, कल डूबने से हुई थी मौत
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई शंकरसिंह रावत ने जानकारी दी कि पिछले चार महीनों में अजमेर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है। इस दौरान कुल 9 मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 10 पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी और इनसे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके। फिलहाल आरोपी मोहित रावत से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े कई अहम सुराग मिल सकते हैं।