{"_id":"68e768c18c5d31fe870ba540","slug":"ajmer-police-cracks-major-chain-snatching-gang-arrests-two-accused-scans-over-500-cctvs-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3498816-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: चेन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 500 से ज्यादा CCTV खंगालकर आरोपियों तक पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ajmer News: चेन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 500 से ज्यादा CCTV खंगालकर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर             
                              Published by: अजमेर ब्यूरो       
                        
       Updated Thu, 09 Oct 2025 04:32 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                अजमेर पुलिस ने राह चलते महिलाओं से चेन लूटने वाली गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल और लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की गई।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        चैन स्नैचिंग गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                शहर की क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं से चेन और गहने लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल और लूटी गई सोने की चेन बरामद की है। दोनों आरोपी राजस्थान के विभिन्न जिलों में मोटर साइकिल पर सवार होकर महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी अरविन्द सिंह चारण ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। घटना 28 सितंबर 2025 की है, जब 76 वर्षीय सुधा जैन वैशाली नगर स्थित अपने घर से आनंद नगर मंदिर जा रही थीं। रास्ते में इसाइयों के कब्रिस्तान के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए। पीड़िता के बेटे आशीष सालगिया की रिपोर्ट पर थाना क्रिश्चयनगंज में मामला दर्ज किया गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस द्वारा टीम गठित की गई, जिसमें धर्मराज, अर्जुनराम, श्रीकिशन, गोविंद शर्मा, प्रेमाराम और रामनिवास सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने विशेष भूमिका निभाई। टीम ने घटना के तुरंत बाद वैशाली नगर मार्केट क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें दोनों आरोपी बाइक पर महिला के पीछे-पीछे आते और चेन तोड़कर भागते नजर आए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ये भी पढ़ें: Udaipur News: गांजे के छोटे पैकेट बनाकर शहर भर में कर रहे थे सप्लाई, चार किलो गांजे के साथ युवक हिरासत में
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गतिविधियों का पीछा करते हुए नसीराबाद से लेकर कोटा शहर तक 500 से अधिक कैमरों की जांच की। अभय कमांड सेंटर और सायबर सेल कोटा की मदद से आरोपियों की पहचान कर कोटा शहर से उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अजमेर सहित कई अन्य जिलों में चेन स्नैचिंग की वारदातें करना कबूल किया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पकड़े गए आरोपियों में इम्तियाज खान (26) निवासी फुटा तालाब, आनंदपुरा थाना अनंतपुरा, कोटा और शाहरूख खान उर्फ दाढ़ी (28) निवासी उनियारा, जिला टोंक शामिल हैं। दोनों आरोपी मोटर साइकिल पल्सर एनएस 200 पर सवार होकर वारदात को अंजाम देते थे। एक आरोपी महिला के पीछे-पीछे चलता और मौका पाकर गले से चेन तोड़ देता, जबकि दूसरा बाइक लेकर पास ही खड़ा रहता था।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटर साइकिल और एक सोने की चेन बरामद की है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है। अजमेर पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में हाल के दिनों में बढ़ रही चेन स्नैचिंग घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी अरविन्द सिंह चारण ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। घटना 28 सितंबर 2025 की है, जब 76 वर्षीय सुधा जैन वैशाली नगर स्थित अपने घर से आनंद नगर मंदिर जा रही थीं। रास्ते में इसाइयों के कब्रिस्तान के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए। पीड़िता के बेटे आशीष सालगिया की रिपोर्ट पर थाना क्रिश्चयनगंज में मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस द्वारा टीम गठित की गई, जिसमें धर्मराज, अर्जुनराम, श्रीकिशन, गोविंद शर्मा, प्रेमाराम और रामनिवास सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने विशेष भूमिका निभाई। टीम ने घटना के तुरंत बाद वैशाली नगर मार्केट क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें दोनों आरोपी बाइक पर महिला के पीछे-पीछे आते और चेन तोड़कर भागते नजर आए।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: गांजे के छोटे पैकेट बनाकर शहर भर में कर रहे थे सप्लाई, चार किलो गांजे के साथ युवक हिरासत में
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गतिविधियों का पीछा करते हुए नसीराबाद से लेकर कोटा शहर तक 500 से अधिक कैमरों की जांच की। अभय कमांड सेंटर और सायबर सेल कोटा की मदद से आरोपियों की पहचान कर कोटा शहर से उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अजमेर सहित कई अन्य जिलों में चेन स्नैचिंग की वारदातें करना कबूल किया है।
पकड़े गए आरोपियों में इम्तियाज खान (26) निवासी फुटा तालाब, आनंदपुरा थाना अनंतपुरा, कोटा और शाहरूख खान उर्फ दाढ़ी (28) निवासी उनियारा, जिला टोंक शामिल हैं। दोनों आरोपी मोटर साइकिल पल्सर एनएस 200 पर सवार होकर वारदात को अंजाम देते थे। एक आरोपी महिला के पीछे-पीछे चलता और मौका पाकर गले से चेन तोड़ देता, जबकि दूसरा बाइक लेकर पास ही खड़ा रहता था।
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटर साइकिल और एक सोने की चेन बरामद की है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है। अजमेर पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में हाल के दिनों में बढ़ रही चेन स्नैचिंग घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।

चैन स्नैचिंग गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार