{"_id":"68725e3f5a33d7cc010490e9","slug":"all-engines-of-bjps-triple-engine-government-failed-rathore-took-bjp-mlas-to-task-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3159618-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के सारे इंजन फेल, राठौड़ ने भाजपा विधायकों को लिया आड़े हाथों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के सारे इंजन फेल, राठौड़ ने भाजपा विधायकों को लिया आड़े हाथों
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Sat, 12 Jul 2025 08:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Ajmer: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र, राज्य और नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को ट्रिपल इंजन सरकार देकर देखा, लेकिन सारे इंजन फेल हो गए।

पूर्व आरटीडीसी चैयरमेन राठौड़ ने भाजपा विधायकों को लिया आड़े हाथों
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तोपदड़ा क्षेत्र स्थित गढ़वाल पैलेस में शनिवार को नारी न्याय सम्मेलन एवं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखे हमले बोले।

Trending Videos
समारोह में राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह मुख्य अतिथि रहीं, जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली, लोकसभा अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता, प्रदेश सचिव कैलाश झालीवाल समेत कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र, राज्य और नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को ट्रिपल इंजन सरकार देकर देखा, लेकिन सारे इंजन फेल हो गए। उन्होंने कहा कि अजमेर एलिवेटेड रोड (रामसेतु) केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना में करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बना, जिसका पूरा निर्माण भाजपा शासित नगर निगम की निगरानी में हुआ। उस समय अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी और दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने नक्शे पर हस्ताक्षर किए थे। अब वही नेता बेतुके बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्हें बिना संकोच के जनता से माफी मांगनी चाहिए और आगे विकास का मॉडल प्रस्तुत करना चाहिए।
पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण: इस बार जयपुर को स्टेट मिनिस्ट्रीयल कैटेगिरी में मिलेगा अवार्ड, छोटे शहर में डूंगरपुर शामिल
राठौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अजमेर की जनता के आशीर्वाद से इतने बड़े पद पर पहुंचे हैं, तो अब बदले की राजनीति बंद करें और अपनी गरिमा के अनुरूप आचरण करें। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस शासन में कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो निष्पक्ष न्यायिक जांच करवाई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए, लेकिन बेवजह जनता को गुमराह न किया जाए।
राठौड़ ने कहा कि तीनों स्तरों पर भाजपा को मौका देने के बावजूद शहर को बदहाली, टूटी सड़कें, गंदगी और बेरोजगारी ही मिली है। सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था की बदहाल स्थिति के कारण हर बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है। वर्षों से अधूरे ड्रेनेज प्रोजेक्ट या तो बंद हैं या बेहद धीमी गति से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएलएन अस्पताल जैसे प्रमुख संस्थान में पर्याप्त स्टाफ और जरूरी उपकरणों की भारी कमी है। मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाएं भी जमीनी स्तर पर ठीक से लागू नहीं हो पा रही हैं।
पढ़ें: कांग्रेस ओबीसी काउंसिल की बैठक 15 जुलाई को, राजस्थान से गहलोत-पायलट भी होंगे शामिल
महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए राठौड़ ने कहा कि महिला अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन सरकार की चुप्पी जारी है। दलित, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रहे भेदभाव की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अजमेर एक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, लेकिन आनासागर झील और ख्वाजा साहब दरगाह क्षेत्र आज उपेक्षा का शिकार हैं। ट्रैफिक, गंदगी और अव्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है, जिससे अजमेर की छवि प्रभावित हो रही है। रोजगार के मुद्दे पर राठौड़ ने कहा कि शहर में कोई मजबूत औद्योगिक क्षेत्र या स्टार्टअप इकोसिस्टम नहीं है। हजारों युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है।
अंत में राठौड़ ने कहा कि अब बहानेबाजी और दोषारोपण की राजनीति नहीं चलेगी। आने वाले नगर निगम और पंचायत चुनावों में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। उन्होंने नवनियुक्त शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल को बधाई देते हुए भरोसा जताया कि वे महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए पूरी ताकत से काम करेंगी।