Rajasthan News: अजमेर में मिड डे मील फर्जीवाड़े का आरोप, कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग
Ajmer News: अजमेर में मिड डे मील वितरण में फर्जीवाड़े के आरोपों पर कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। पार्टी का कहना है कि भोजन वितरण और जांच प्रक्रिया दोनों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।
 
     
                            विस्तार
अजमेर के तोपदड़ा स्थित केंद्रीकृत रसोईघर से सरकारी विद्यालयों में गरीब तबके के बच्चों के लिए भेजे जाने वाले मिड डे मील (पोषाहार) में फर्जीवाड़े के आरोप एक बार फिर सामने आए हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील लारा ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ गड़बड़ी का नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकारों से जुड़ा हुआ है।
 
विद्यालयों तक भोजन पहुंचने में निगरानी की कमी का आरोप
ज्ञापन में बताया गया है कि रसोईघर के मैनेजर ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने सब्जी और दाल दोनों भेजी हैं, आगे क्या हुआ उन्हें जानकारी नहीं है। यह बयान अपने आप में निगरानी प्रणाली की गंभीर खामियों को उजागर करता है। वहीं, कई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि उन्हें केवल दाल ही प्राप्त हुई, जबकि मेन्यू के अनुसार बच्चों को दाल और सब्जी दोनों दी जानी चाहिए थी। इससे स्पष्ट है कि रसोईघर से विद्यालयों तक भोजन वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है।
 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                यह भी पढ़ें- Rajasthan News: डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज, कई लोग घायल; अव्यवस्था की तस्वीरें...
जांच प्रक्रिया पर उठे सवाल
कांग्रेस नेता सुनील लारा ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) अजमेर की ओर से की जा रही जांच को लीपापोती बताते हुए कहा कि अधिकारी ने 9 अक्तूबर को विद्यालयों से केवल छात्रों की उपस्थिति संबंधी जानकारी मांगी थी। जबकि जांच का असली उद्देश्य यह होना चाहिए था कि उस दिन विद्यालयों में क्या भोजन परोसा गया और क्या वह निर्धारित मेन्यू के अनुरूप था या नहीं।
कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
लारा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जांच को जानबूझकर भटकाया जा रहा है, ताकि दोषियों को बचाया जा सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है। कांग्रेस नेता ने मांग की कि मिड डे मील में हो रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के हक का भोजन हड़पना बेहद निंदनीय कार्य है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- अमानवीय कृत्य: कमरे पर बुलाकर काटीं महिला की दोनों टांगें, लूट लिए चांदी के कड़े; पांच घंटे में आरोपी गिरफ्तार
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.