सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: Massive protest for Aravalli protection; protesters surround collectorate,submit memo to President

Ajmer News: अरावली संरक्षण को लेकर विशाल जनआंदोलन, कलेक्ट्रेट का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Tue, 13 Jan 2026 04:26 PM IST
विज्ञापन
सार

अरावली बचाओ अभियान के तहत आज अजमेर में विभिन्न सामाजिक संगठनों और छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान निकाली गई रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची जहां कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
 

Ajmer News: Massive protest for Aravalli protection; protesters surround collectorate,submit memo to President
अरावली बचाओ के तहत अजमेर में छात्रों और संगठनों का जोरदार प्रदर्शन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर अजमेर में मंगलवार को व्यापक जनआंदोलन देखने को मिला। अरावली बचाओ अभियान के तहत 12 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न सामाजिक, पर्यावरणीय और जनसंगठनों ने मिलकर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान अरावली को बचाने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Trending Videos


रैली की शुरुआत आजाद पार्क से हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। हाथों में तख्तियां लिए छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने अरावली बचाओ, खनन बंद करो, प्रकृति बचाओ, भविष्य बचाओ जैसे नारे लगाए। कलेक्ट्रेट पर पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर लोकबंधु के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संयुक्त ज्ञापन सौंपा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ज्ञापन में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई अरावली की नई परिभाषा को निरस्त करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 20 नवंबर को दिए गए निर्णय में अरावली को परिभाषित करते हुए इसकी ऊंचाई 100 मीटर से अधिक और 500 मीटर विस्तार के दायरे में सीमित करने की बात कही गई है। वर्तमान में इस निर्णय पर भले ही रोक लगी हुई है लेकिन अरावली को सीमित करने का यह प्रयास पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक है।

ये भी पढ़ें: जालोर में युवक की आत्महत्या: डेढ़ महीने बाद मिला सुसाइड नोट, प्रेमिका पर गंभीर आरोप; जानें क्या-क्या लिखा है

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि इस परिभाषा को लागू किया गया तो अरावली क्षेत्र के लगभग 90 प्रतिशत हिस्से में खनन को प्रशासनिक स्वीकृति मिल सकती है। इससे न केवल पर्यावरणीय असंतुलन बढ़ेगा, बल्कि भूजल स्तर, जैव विविधता और स्थानीय जलवायु पर भी गंभीर प्रभाव पड़ेगा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि अरावली पर्वतमाला की कुल 1281 पहाड़ियों में से केवल 1048 ही इस परिभाषा के अनुसार पहाड़ी मानी जाएंगी, जिससे शेष क्षेत्र खनन और अतिक्रमण के लिए खुला रह जाएगा।

अरावली बचाओ अभियान से जुड़े वक्ताओं ने कहा कि अरावली पर्वतमाला लाखों वर्षों से इस धरती पर विद्यमान है और यह उत्तर भारत के पर्यावरण संतुलन के लिए जीवनरेखा की तरह है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि अरावली की मूल भौगोलिक और ऐतिहासिक पहचान को ध्यान में रखते हुए इसके संरक्षण के लिए ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएं। वैसे तो प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अरावली के संरक्षण को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिए गए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed