{"_id":"68c53444acd1b50b1106b5fc","slug":"assembly-speaker-devnani-distributed-relief-amount-of-rs-31-lakhs-to-the-victims-of-boraj-pond-the-faces-of-the-victims-lit-up-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3399992-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बोराज तालाब पीड़ितों को मिली राहत, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बांटी 31 लाख की सहायता राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बोराज तालाब पीड़ितों को मिली राहत, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बांटी 31 लाख की सहायता राशि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि हर प्रभावित परिवार तक समय पर मदद पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि शेष बचे हुए परिवारों की सूची जल्द तैयार कर उन्हें भी सहायता मुहैया कराई जाए।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बोराज तालाब पीड़ितों को बांटी सहायता राशि
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर में बोराज तालाब की पाल टूटने से स्वास्तिक नगर सहित आसपास के इलाकों में आए जलभराव से प्रभावित परिवारों को शनिवार को राहत की बड़ी सौगात मिली। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पीड़ितों को कुल 31 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की। सहायता राशि पाकर प्रभावित लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया।

Trending Videos
सर्वे सूची के आधार पर पीड़ितों को मिली मदद
जिला प्रशासन द्वारा किए गए सर्वे में जिन परिवारों को प्रभावित माना गया था, उन्हें यह आर्थिक सहायता दी गई। देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि यदि किसी परिवार का नाम सर्वे सूची में छूट गया है तो उन्हें भी चिन्हित कर सहायता प्रदान की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपना वेतन और भामाशाहों का सहयोग
देवनानी ने बताया कि पाल टूटने की घटना के बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। उसी वादे को निभाते हुए उन्होंने अपना एक माह का वेतन-भत्ता और समाजसेवियों (भामाशाहों) के सहयोग से जुटाई गई राशि मिलाकर कुल 31 लाख रुपये की राहत राशि बांटी।
यह भी पढ़ें- ‘विकास देता था दुश्मनों का साथ, इसलिए गोलियों से उड़ाया’: आरजू बिश्नोई गैंग ने लिया मुनीम हत्याकांड का जिम्मा
पीड़ितों ने जताया आभार
राहत राशि प्राप्त करने के बाद प्रभावित परिवारों ने कहा कि अचानक आई आपदा ने उन्हें गहरे संकट में डाल दिया था। लेकिन आर्थिक सहायता मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
वहीं, देवनानी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि हर प्रभावित परिवार तक समय पर मदद पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि शेष बचे हुए परिवारों की सूची जल्द तैयार कर उन्हें भी सहायता मुहैया कराई जाए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे स्थानीय नागरिकों के साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में संविदा शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा मंत्री ने दिए गिरफ्तारी के आदेश