{"_id":"68c0211063289e79ed059ee4","slug":"assistant-professor-competitive-examination-2024-commission-released-model-answer-key-of-14-subjects-candidates-will-be-able-to-register-objections-online-from-september-10-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3384689-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024: 14 विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी, जानें आपत्तियां दर्ज कराने का समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024: 14 विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी, जानें आपत्तियां दर्ज कराने का समय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Tue, 09 Sep 2025 06:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Assistant Professor Recruitment Exam 2024: आरपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत 14 विषयों की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा–2024 के लिए 14 विषयों की मॉडल उत्तरकुंजियां जारी कर दी हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन उत्तरकुंजियों को देख सकते हैं और यदि किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो उसे निर्धारित प्रक्रिया के तहत दर्ज करा सकते हैं।

Trending Videos
तीन दिन का समय, शुल्क अनिवार्य
मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन विषयों की परीक्षा 3 और 4 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। मॉडल उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक का समय दिया गया है। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति शुल्क 100 रुपये (सर्विस चार्ज अतिरिक्त) तय किया गया है। शुल्क वापस लौटाने का कोई प्रावधान नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से क्वेश्चन ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करना होगा। वहां संबंधित प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराकर शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से किया जा सकेगा। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम में ही दर्ज करनी होंगी। साथ ही, आपत्तियों के साथ प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है। प्रमाण नहीं होने की स्थिति में आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- RPSC: अध्यक्ष साहू बोले- परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र पूरी तरह सुरक्षित, बताया किन लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
केवल अभ्यर्थियों की आपत्तियां मान्य
इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्ति दर्ज करने का अवसर केवल एक बार ही उपलब्ध होगा। लिंक 12 सितंबर की रात 12 बजे के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
तकनीकी सहायता हेतु हेल्पलाइन
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: अजमेर को जल्द मिलेगी लेपर्ड सफारी की सौगात, भैरव घाटी बनेगी पर्यटन का नया केंद्र
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन