{"_id":"68c3b02683378d4bda0be005","slug":"in-kishangarh-ajmer-the-miscreants-took-away-the-atm-by-taking-the-guard-hostage-there-was-cash-worth-165-lakhs-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3396084-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: गार्ड को बंधक बनाकर 8 मिनट में उखाड़ा एटीएम, 16.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हुए बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: गार्ड को बंधक बनाकर 8 मिनट में उखाड़ा एटीएम, 16.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हुए बदमाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार
कल देर रात बदमाशों ने किशनगढ़ में एसबीआई एटीएम को उखाड़ दिया और उसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गार्ड को बंधक बनाकर बदमाश एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश
विज्ञापन
विस्तार
जिले के किशनगढ़ में गुरुवार देर रात बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ लिया और स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के रूपनगढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा स्कूल के सामने हुई। लूट की यह वारदात रात करीब 2:45 बजे अंजाम दी गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार एटीएम में करीब 16.5 लाख रुपये की नकदी थी।
पुलिस के अनुसार बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने बूथ पर तैनात गार्ड बालकिशन शर्मा को पहले काबू में किया। गार्ड के हाथ रस्सी से बांध दिए और उसके बाद मुंह पर स्प्रे कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने महज 8 मिनट में एटीएम मशीन को उखाड़कर गाड़ी में डाल लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में बदमाशों की स्कॉर्पियो नजर आई है, जिसके आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि वारदात में 5 से 6 बदमाश शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Banswara News: बैंक चोरी के प्रयास का खुलासा, बड़गांव और फाइनेंस बैंक में ताले तोड़ने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को वारदात के बारे में जानकारी देते हुए गार्ड ने बताया कि सभी बदमाशों ने अपने चेहरे पर स्कॉर्फ बांध रखे थे। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि गुरुवार शाम को ही बैंक की कैश वैन एटीएम में रुपये डालकर गई थी। ऐसे में बदमाशों को पूरी जानकारी थी और उन्होंने प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया।
बैंक प्रबंधन से एटीएम में मौजूद कुल नकदी की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने किशनगढ़ शहर के साथ-साथ जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है। हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि बदमाश प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम देकर भागे हैं। उनके पीछे पुलिस टीमों को लगाया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने बूथ पर तैनात गार्ड बालकिशन शर्मा को पहले काबू में किया। गार्ड के हाथ रस्सी से बांध दिए और उसके बाद मुंह पर स्प्रे कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने महज 8 मिनट में एटीएम मशीन को उखाड़कर गाड़ी में डाल लिया और मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में बदमाशों की स्कॉर्पियो नजर आई है, जिसके आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि वारदात में 5 से 6 बदमाश शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Banswara News: बैंक चोरी के प्रयास का खुलासा, बड़गांव और फाइनेंस बैंक में ताले तोड़ने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को वारदात के बारे में जानकारी देते हुए गार्ड ने बताया कि सभी बदमाशों ने अपने चेहरे पर स्कॉर्फ बांध रखे थे। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि गुरुवार शाम को ही बैंक की कैश वैन एटीएम में रुपये डालकर गई थी। ऐसे में बदमाशों को पूरी जानकारी थी और उन्होंने प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया।
बैंक प्रबंधन से एटीएम में मौजूद कुल नकदी की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने किशनगढ़ शहर के साथ-साथ जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है। हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि बदमाश प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम देकर भागे हैं। उनके पीछे पुलिस टीमों को लगाया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
गार्ड को बंधक बनाकर बदमाश एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश
गार्ड को बंधक बनाकर बदमाश एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश
गार्ड को बंधक बनाकर बदमाश एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश