{"_id":"68c6bee765bbc903f2090715","slug":"police-caught-the-sisters-who-stole-a-necklace-worth-rs-10-lakh-after-chasing-them-for-900-km-from-aurangabad-police-is-trying-to-recover-the-necklace-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3404267-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: सगी बहनों ने चोरी किया था 10 लाख का हार, पुलिस ने 900 किमी पीछा कर औरंगाबाद से किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: सगी बहनों ने चोरी किया था 10 लाख का हार, पुलिस ने 900 किमी पीछा कर औरंगाबाद से किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Ajmer News: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मुन्नी परवीन और बुसरा परवीन के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि बुसरा परवीन का पति अब्दुल गफूर हत्या के मामले में जेल में बंद है और इन दिनों पैरोल पर बाहर है। पढ़ें पूरी खबर...।

आरोपी बहनें पुलिस गिरफ्त में
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर के चूड़ी बाजार स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से करीब 20 दिन पहले दिनदहाड़े चोरी हुए 10 लाख रुपये के सोने के हार की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो महिलाओं को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगी बहनें निकलीं। अजमेर उत्तर सीओ रुद्र प्रकाश शर्मा ने रविवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चोरी गया हार अब तक बरामद नहीं हुआ है और पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। फिलहाल दोनों को बापर्दा रखा गया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, घटना 27 अगस्त की शाम करीब 8 बजे की है। चूड़ी बाजार स्थित एमबी ज्वेलर्स पर बुर्का पहने दो महिलाएं पहुंचीं और दुकान मालिक निखिल सोनी से तीन तोले के बैंगल्स दिखाने की मांग की। उन्होंने पुराने सोने की एवज में नया गहना देने की बात कही और इसी दौरान दुकान मालिक को बातचीत में उलझाए रखा। संदेह होने पर जब उनसे बुर्का हटाने को कहा गया तो उन्होंने धार्मिक रिवाज का हवाला देकर इनकार कर दिया। मौका पाकर दोनों ने मुख्य दरवाजे के फ्रेम पर रखा 92 ग्राम का सोने का हार चुपके से उठा लिया। हार की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई।
आरोपी दोनों सगी बहनें
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मुन्नी परवीन और बुसरा परवीन के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि बुसरा परवीन का पति अब्दुल गफूर हत्या के मामले में जेल में बंद है और इन दिनों पैरोल पर बाहर है। दोनों बहनें दरगाह जियारत के बहाने अजमेर आई थीं और मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दे दिया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
900 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तारी
वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपियों का पीछा शुरू किया। कई सुराग जुटाने के बाद पुलिस टीम 900 किलोमीटर दूर औरंगाबाद पहुंची और वहां से दोनों बहनों को दबोच लिया।
सीओ रुद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि चोरी गए हार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है और कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर लिया जा सकता है, ताकि अन्य संभावित वारदातों का भी खुलासा हो सके।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: महिला तालाब के किनारे धो रही थी कपड़े, बेटी को दिया धक्का; तभी उसे खींच ले गया मगरमच्छ, जानें

Trending Videos
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, घटना 27 अगस्त की शाम करीब 8 बजे की है। चूड़ी बाजार स्थित एमबी ज्वेलर्स पर बुर्का पहने दो महिलाएं पहुंचीं और दुकान मालिक निखिल सोनी से तीन तोले के बैंगल्स दिखाने की मांग की। उन्होंने पुराने सोने की एवज में नया गहना देने की बात कही और इसी दौरान दुकान मालिक को बातचीत में उलझाए रखा। संदेह होने पर जब उनसे बुर्का हटाने को कहा गया तो उन्होंने धार्मिक रिवाज का हवाला देकर इनकार कर दिया। मौका पाकर दोनों ने मुख्य दरवाजे के फ्रेम पर रखा 92 ग्राम का सोने का हार चुपके से उठा लिया। हार की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी दोनों सगी बहनें
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मुन्नी परवीन और बुसरा परवीन के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि बुसरा परवीन का पति अब्दुल गफूर हत्या के मामले में जेल में बंद है और इन दिनों पैरोल पर बाहर है। दोनों बहनें दरगाह जियारत के बहाने अजमेर आई थीं और मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दे दिया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
900 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तारी
वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपियों का पीछा शुरू किया। कई सुराग जुटाने के बाद पुलिस टीम 900 किलोमीटर दूर औरंगाबाद पहुंची और वहां से दोनों बहनों को दबोच लिया।
सीओ रुद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि चोरी गए हार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है और कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर लिया जा सकता है, ताकि अन्य संभावित वारदातों का भी खुलासा हो सके।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: महिला तालाब के किनारे धो रही थी कपड़े, बेटी को दिया धक्का; तभी उसे खींच ले गया मगरमच्छ, जानें
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन