RPSC: प्राध्यापक व कोच प्रतियोगी परीक्षा का विस्तृत ऑनलाइन आवेदन जमा करने का अंतिम अवसर, ये लोग होंगे अपात्र
RPSC News: आरपीएससी ने प्राध्यापक व कोच प्रतियोगी परीक्षा का विस्तृत ऑनलाइन आवेदन जमा करने का अंतिम अवसर दिया है। आयोग के मुताबिक, यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो पहले जारी विचारित सूची में शामिल होने के बावजूद निर्धारित समय पर विस्तृत आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाए थे।

विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु आयोजित प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों को विस्तृत ऑनलाइन आवेदन जमा करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो पहले जारी विचारित सूची में शामिल होने के बावजूद निर्धारित समय पर विस्तृत आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाए थे।

अंग्रेजी, हिंदी और गणित के अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका
आयोग ने बताया कि अंग्रेजी, हिंदी और गणित विषयों की विचारित सूची में शामिल ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व अवसरों के बाद भी आवेदन पत्र ऑनलाइन सबमिट नहीं किया था, वे अब 13 से 18 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) अपना विस्तृत आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह उनके लिए अंतिम मौका होगा।
भूगोल और संस्कृत विषय के लिए निर्धारित तिथियां
इसके अलावा, हाल ही में जारी विचारित सूचियों के अनुसार भूगोल विषय में सफल अभ्यर्थी 11 से 17 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) और संस्कृत विषय में सफल अभ्यर्थी 12 से 18 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) अपना विस्तृत आवेदन ऑनलाइन भर सकेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक निर्देश
सभी अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर My Recruitment → Detailed Form cum Scrutiny → Apply Now विकल्प चुनकर आवेदन करना होगा। आवेदन जमा करने के बाद अभ्यर्थी इसकी दो प्रतियां प्रिंट कर सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13-14 सितंबर को, अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन
दस्तावेज सत्यापन और अपात्रता का प्रावधान
आवेदन के बाद दस्तावेज सत्यापन की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर की होगी। विभाग अभ्यर्थियों को उचित माध्यम से तिथि और स्थान की सूचना देगा। आयोग इस संबंध में अलग से कोई सूचना जारी नहीं करेगा।
निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित न होने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र मान लिया जाएगा और उन्हें परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियों के साथ सभी मूल दस्तावेज एवं उनकी स्व-सत्यापित प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें- RPSC Interview Dates 2025: आरपीएससी ने इन दो भर्तियों के अंतिम चरण के इंटरव्यू की डेट की जारी, याद रखें ये...
पात्र सूची के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया
दस्तावेज सत्यापन पूर्ण होने के बाद विभाग पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजेगा। इसके आधार पर आयोग चयनित अभ्यर्थियों के नाम संबंधित विभाग को नियुक्ति हेतु अभिस्तावित करेगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.