सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer: Protest Erupts Against Illegal Gravel Vehicles, Memorandum Submitted to Additional District Collector

Ajmer News: अवैध बजरी वाहनों की बेलगाम आवाजाही के खिलाफ प्रदर्शन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Sat, 23 Aug 2025 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार

शहर में अवैध बजरी डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की बेलगाम आवाजाही के खिलाफ स्थानीय नागरिकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने अवैध वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Ajmer: Protest Erupts Against Illegal Gravel Vehicles, Memorandum Submitted to Additional District Collector
अवैध डंपरों पर रोक की मांग को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते दिनों राजस्थान बोर्ड के टॉपर संध्या की डंपर से हुई मौत के बाद शहर के वरुण सागर मार्ग और आसपास के इलाकों में अवैध बजरी डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की बेलगाम आवाजाही के खिलाफ स्थानीय नागरिकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता आशीष सोनी ने किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि इन अवैध वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ज्ञापन सौंपा जाए।
loader
Trending Videos


प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी चौराहे पर एकत्रित हो गए और उन्होंने लाइन से खड़े होकर मार्ग को आंशिक रूप से बाधित कर दिया। इससे वरुण सागर की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रभावित हुआ और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध नहीं होने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  Jaipur News: आठ दिन बाद लौटे लापता तीन छात्र, फिल्मी अंदाज में रची थी भागने की साजिश; कर रहे थे ऐसा काम

इस दौरान दरगाह डिप्टी लक्ष्मण चौधरी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक बातचीत की। उन्होंने आंदोलनकारियों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें और मार्ग को न जाम करें। साथ ही उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कानून का उल्लंघन हुआ तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती पर आरएलपी नेता आशीष सोनी ने आपत्ति जताई और प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई, लेकिन बाद में आपसी समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अवैध बजरी डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण हो रहे सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त की और मांग की कि इन पर तुरंत रोक लगाई जाए।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। हाल ही में राजस्थान बोर्ड की टॉपर संध्या की एक डंपर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है। आशीष सोनी ने बताया कि संध्या के परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अपने क्षेत्र को हादसों से मुक्त देखना चाहते हैं और इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। प्रदर्शन शांति पूर्ण रूप से समाप्त हुआ लेकिन इसने प्रशासन के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आम नागरिकों की जान की कीमत पर अवैध बजरी परिवहन को यूं ही चलता रहने दिया जाएगा?

अवैध डंपरों पर रोक की मांग को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन

अवैध डंपरों पर रोक की मांग को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया

 

अवैध डंपरों पर रोक की मांग को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन

अवैध डंपरों पर रोक की मांग को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed