{"_id":"691c4c378c1a84b34604e7cc","slug":"ras-recruitment-2024-first-phase-of-interview-to-begin-from-december-1-important-instructions-issued-for-candidates-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3642243-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"RPSC News: आरएएस भर्ती-2024 के लिए साक्षात्कार का पहला चरण 1 दिसंबर से, अभ्यर्थियों को जारी किए जरूरी निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RPSC News: आरएएस भर्ती-2024 के लिए साक्षात्कार का पहला चरण 1 दिसंबर से, अभ्यर्थियों को जारी किए जरूरी निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 04:33 PM IST
सार
आरएएस भर्ती 2024 के लिए साक्षात्कार का प्रथम चरण 1 दिसंबर से शुरू होगा। 12 दिसंबर तक चलने वाले इस साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
आरएएस के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगा साक्षात्कार का प्रथम चरण
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के प्रथम चरण के साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार 1 से 12 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।
Trending Videos
आयोग ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां साथ लानी होंगी। इसके अलावा सभी मूल दस्तावेज और उनकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भी प्रस्तुत करनी होगी। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही उम्मीदवारों को साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग ने विशेष रूप से निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी अपने साथ एक पासपोर्ट साइज का नवीनतम रंगीन फोटो अवश्य रखें। साथ ही आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य मान्य फोटो पहचान पत्र में से किसी एक का मूल दस्तावेज भी साथ लाना जरूरी होगा। इन दस्तावेजों के अभाव में किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: अलवर में शादी समारोह से लौट रहे हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत, पिकअप चालक फरार
इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी अपने लॉगिन विवरण के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें और समय से अपने साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर लें।
आरएएस भर्ती प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, ऐसे में साक्षात्कार चरण को सफलता की अंतिम कुंजी माना जा रहा है। अभ्यर्थियों में आगामी साक्षात्कार को लेकर उत्साह के साथ तैयारी भी तेज हो गई है। आयोग का कहना है कि साक्षात्कार की प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए यह चरण निर्णायक साबित होगा, इसलिए उनसे अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित समय से पहले साक्षात्कार स्थल पर पहुंचें और सभी निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।
तीन अन्य भर्तियों का साक्षात्कार कार्यक्रम भी जारी
इसके साथ ही 1 से 12 दिसंबर तक सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 अंतर्गत भूगोल विषय के पदों हेतु साक्षात्कार का चतुर्थ चरण 1 से 12 दिसंबर एवं सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती-2018 के पदों हेतु अंतिम चरण के साक्षात्कार 1 से 11 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।
सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती-2021 के अंतर्गत मेडिकल ऑन्कोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी) के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन 12 दिसंबर को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भीलवाड़ा में बड़ा अवैध वनों की कटाई घोटाला उजागर, वनकर्मियों की भूमिका पर ACB की जांच
उक्त साक्षात्कारों में सम्मिलित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर और उसे भरकर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे।
साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थियों को स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करना होगा अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे।