{"_id":"6899d82093a180f44102b71a","slug":"shocking-revelation-of-the-murder-of-a-woman-in-kishangarh-husband-turned-out-to-be-the-killer-got-the-murder-done-due-to-illicit-relationship-created-a-false-story-of-robbery-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3273455-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पति ने अवैध संबंध के लिए रची साजिश; लूट का बनाया झूठा ड्रामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: पत्नी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पति ने अवैध संबंध के लिए रची साजिश; लूट का बनाया झूठा ड्रामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Mon, 11 Aug 2025 07:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Ajmer News: पुलिस पूछताछ में आरोपी रोहित ने कबूल किया कि उसका एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी वजह से वह पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने अपने दो साथियों रवि मेघवाल और एक नाबालिग के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में हुई महिला की निर्मम हत्या का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में राजफाश कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतका का पति ही निकला। उसने अपने अवैध संबंधों को छिपाने और पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए इस हत्या की साजिश रची और लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से मामले की गुत्थी जल्द सुलझ गई और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।

Trending Videos
सड़क पर घटी वारदात, मौत से पहले छिन गई महिला की सांसें
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे थाना किशनगढ़ को सूचना मिली कि एक दंपत्ति मोटरसाइकिल से सिलोरा रोड की ओर जा रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने महिला पर हमला किया, उसका गला रेत दिया और गहने लूटकर फरार हो गए। राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की पहचान संजू के रूप में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Barmer: हाथ में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज ड्रामा से घंटों मचा हड़कंप
मृतका के भाई ने जताया पति पर शक
इस घटना के बाद मृतका के भाई विष्णु मालाकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में उसने संदेह जताया कि संजू के पति रोहित सैनी का चाल-चलन ठीक नहीं था और उसका किसी अन्य महिला से संबंध था। इसी कारण पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गहन जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा और वृत किशनगढ़ ग्रामीण के उप अधीक्षक उमेश गौतम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। एफएसएल और एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए। साथ ही करीब 100 सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया गया।
पूछताछ में खुली पति की करतूत
पुलिस ने शक के आधार पर रोहित सैनी को पूछताछ के लिए डिटेन किया। मनोवैज्ञानिक तरीके से हुई पूछताछ में उसने सच उगल दिया। रोहित ने कबूल किया कि उसका एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी वजह से वह पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने अपने दो साथियों रवि मेघवाल और एक नाबालिग के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें- Chittorgarh: युवती से दुष्कर्म और हत्या मामले पर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रदर्शन-तोड़फोड़; छावनी बना कलेक्ट्रेट
पहले से बिछा रखा था मौत का जाल
घटना वाले दिन रोहित पत्नी को बहाने से सिलोरा रोड ले गया, जहां उसके साथी पहले से छिपे बैठे थे। तीनों ने मिलकर संजू की हत्या की और उसके गहने, मोबाइल, घड़ी और मोटरसाइकिल लेकर रवि और नाबालिग फरार हो गए। खुद को निर्दोष दिखाने के लिए रोहित ने झूठी कहानी बनाई और पत्नी को अस्पताल पहुंचाते हुए लूट की सूचना दी।
आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित सैनी (28), निवासी धवलाल, जाति माली, और उसके साथी रवि मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। विधि संघर्षरत नाबालिग को निरुद्ध करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने सभी सबूत एकत्र कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।