सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Alwar News: Food safety team seized 400 liters of synthetic milk and cheese, adulteration business is going on

Alwar News : खाद्य सुरक्षा टीम ने जब्त किया 400 लीटर सिंथेटिक दूध और पनीर, बेधड़क हो रहा है मिलावट का कारोबार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: प्रिया वर्मा Updated Fri, 18 Oct 2024 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार

शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम ने 150 किलो खराब पनीर और 400 लीटर मिलावटी दूध नष्ट करवाया। टीम के अधिकारियों ने मिलावट की निरंतर शिकायतें मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Alwar News: Food safety team seized 400 liters of synthetic milk and cheese, adulteration business is going on
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों के दल ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर सैंपल लिए और दो डेयरियों पर 150 किलो खराब पनीर और 400 लीटर मिलावटी दूध को नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान सरस डेयरी से कलाकंद, घी और दूध का सैंपल लिया गया। 

loader
Trending Videos


दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल बताया कि सरस डेयरी अलवर में मिलावट की निरंतर शिकायतें मिलने के बाद कलाकंद, घी एवं दूध का नमूना लिया गया तथा साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। गांव काला कोठी रामगढ़ में मेसर्स इरफान डेयरी और मेसर्स एचके डेयरी से पनीर के सैंपल लिए गए। निरीक्षण के दौरान दोनों डेयरियों पर तेल के खाली पीपे एवं दूध बनाने का पाउडर मिला। इन्हें मिलाकर पनीर एवं दूध तैयार किया जा रहा था। पूछताछ में पता चला कि यहां से पनीर तैयार होकर जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बिक्री के लिए भेजा जाता है। दोनों डेयरियों में करीब 150 किलो दूषित एवं मिलावटी पनीर एवं 400 लीटर दूषित एवं मिलावटी दूध जो पाउडर से तैयार किया जा रहा था, उसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। मेसर्स चौधरी डेयरी से घी का सैंपल लिया। बेलाका मोड से श्री जोधपुर स्वीट्स से मावा मिठाई का सैंपल लिया गया। साथ ही कई अन्य मिष्ठान्न भंडारों को सफाई रखने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसे करें असली-नकली की पहचान

डेयरी से दूध खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह ताजा और सफेद रंग का हो, मिलावटी दूध का रंग पीला या मटमैला हो सकता है।
ताजा दूध बहुत ज्यादा पतला भी नहीं होना चाहिए। पतले दूध में पानी मिला हो सकता है। सिंथेटिक दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है और इससे कैंसर भी हो सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि सिंथेटिक दूध के सेवन से शारीरिक विकास रुक सकता है, आंखों की रोशनी जा सकती है, हाथ-पैर सुन्न हो सकते हैं और इसका लगातार प्रयोग किए जाने से अल्सर व कैंसर होने का खतरा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed