{"_id":"67cdbdd5664438b25902ceeb","slug":"she-did-court-marriage-with-him-and-he-killed-her-along-with-his-brother-in-law-alwar-news-c-1-1-noi1339-2710550-2025-03-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar Murder News: देवर-भाभी के प्रेम संबंध की पति को लग गई भनक, दोनों ने मिलकर उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar Murder News: देवर-भाभी के प्रेम संबंध की पति को लग गई भनक, दोनों ने मिलकर उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: अलवर ब्यूरो
Updated Sun, 09 Mar 2025 10:07 PM IST
विज्ञापन
सार
अलवर जिले के बड़ोदमेंव थाना क्षेत्र के गांडूरा गांव में युवक सुगन सिंह की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझ गई है। पहले यह मामला संदिग्ध मौत माना जा रहा था, लेकिन मृतक की मां रामवती के बयान के बाद हत्या का खुलासा हुआ।

खेत में हथियार की तलाश करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलवर जिले के बड़ोदमेंव थानान्तर्गत गांव गांडूरा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। गांव में एक युवक की मौत को पहले तो संदिग्ध माना गया, लेकिन जब मृतकी की मां ने सच्चाई बताई तो मामला हत्या का निकला। मृतक की मां ने अपनी बहू पर ही हत्या का आरोप लगाया और मामले की पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक की मां रामवती के बताया कि मृतक सुगन सिंह ने पत्नी पूजा के साथ 2021 में कोर्ट में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही पूजा अपने देवर पुष्पेंद्र के नजदीक आ गयी और दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध बन गए। इस बात का जब सुगन को पता चला तो उसने इसका विरोध करना शुरू किया और दोनों के बीच इन सम्बन्धों को लेकर अनबन भी रहने लगी। सुगन ने इसका कड़ा विरोध किया और अपनी पत्नी पूजा से अपने भाई पुष्पेन्द्र से दूर रहने के लिए कहा।
सुगन पत्नी पर शक करता था और इसी विरोध के चलते उसकी पत्नी पूजा ने देवर पुष्पेंद्र के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली। मौका देख कर पूजा और पुष्पेंद्र ने पूरी प्लानिग तैयार की और मौका देख कर सुगन की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को इस घटना का पता चलते ही उसने पूजा और पुष्पेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करा दिया है। इन दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है और हत्या कैसे और किस हथियार से की इसकी पूछताछ की जा रही है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतक की मां रामवती के बताया कि मृतक सुगन सिंह ने पत्नी पूजा के साथ 2021 में कोर्ट में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही पूजा अपने देवर पुष्पेंद्र के नजदीक आ गयी और दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध बन गए। इस बात का जब सुगन को पता चला तो उसने इसका विरोध करना शुरू किया और दोनों के बीच इन सम्बन्धों को लेकर अनबन भी रहने लगी। सुगन ने इसका कड़ा विरोध किया और अपनी पत्नी पूजा से अपने भाई पुष्पेन्द्र से दूर रहने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुगन पत्नी पर शक करता था और इसी विरोध के चलते उसकी पत्नी पूजा ने देवर पुष्पेंद्र के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली। मौका देख कर पूजा और पुष्पेंद्र ने पूरी प्लानिग तैयार की और मौका देख कर सुगन की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को इस घटना का पता चलते ही उसने पूजा और पुष्पेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करा दिया है। इन दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है और हत्या कैसे और किस हथियार से की इसकी पूछताछ की जा रही है।