सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   Banswara News: Mentally ill woman jumps into Mahi Canal, creates panic; police rescue her risking their lives

Banswara News: माही नहर में कूदी महिला, मचा हड़कंप; पुलिस ने जान पर खेलकर बचाया तो सामने आया सच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 31 Dec 2025 06:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Banswara News: बांसवाड़ा के बारी सियातलाई गांव में माही नहर में कूदी महिला को कोतवाली पुलिस के महिला कांस्टेबल गंगा और कांस्टेबल दीपक ने जान जोखिम में डालकर बचाया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Banswara News: Mentally ill woman jumps into Mahi Canal, creates panic; police rescue her risking their lives
नहर में कूदी महिला को बचाती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा शहर के कागदी पिकअप वियर से निकलने वाली माही परियोजना की दायीं मुख्य नहर में बारी सियातलाई गांव के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक मानसिक अस्वस्थ महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से नहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस नियंत्रण कक्ष से कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई।

Trending Videos

 
पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा
कोतवाली थाना प्रभारी बुधाराम विश्नोई ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया। मौके पर देखा गया कि एक महिला नहर के तेज बहाव में डूबने का प्रयास कर रही थी। स्थिति गंभीर थी और महिला लगातार बहते पानी में आगे बढ़ती जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
महिला कांस्टेबल ने दिखाया साहस
नहर में फंसी महिला को देखकर कोतवाली थाने की महिला कांस्टेबल गंगा और कांस्टेबल दीपक ने बिना समय गंवाए जान जोखिम में डालते हुए नहर में छलांग लगा दी। महिला मानसिक अस्वस्थ थी और अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी, जिससे स्थिति और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई।


 
समझाइश के दौरान किया विरोध
जब महिला कांस्टेबल गंगा ने नहर के बीच खड़ी महिला को समझाइश कर बाहर आने को कहा, तो महिला ने स्थानीय बोली में विरोध करते हुए ‘चली जा, चली जा’ कहकर पानी फेंकना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में महिला का संतुलन बिगड़ा और वह बहते पानी में उल्टी गिरने लगी।

यह भी पढ़ें- रणथंभौर में गांधी-वाड्रा परिवार का प्रवास: सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, रेहान-अवीवा की सगाई रस्म मनाए जाने की चर्चा
 
तेज बहाव में बहते रहे पुलिसकर्मी
महिला के गिरते ही कांस्टेबल गंगा ने पानी में कूदकर उसे पकड़ लिया और किनारे लाने का प्रयास शुरू किया। महिला लगातार हाथ छुड़ाने की कोशिश करती रही। इसी दौरान दोनों लगभग सौ से डेढ़ सौ फीट तक बहते चले गए। हालात को देखते हुए कांस्टेबल दीपक भी नहर में कूदे और दोनों ने मिलकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 
अस्पताल में कराया गया भर्ती
नहर से बाहर निकालने के बाद महिला को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार महिला की हालत फिलहाल स्थिर है और पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed