{"_id":"6891983b39a042300c08bd54","slug":"bikaner-accusation-of-raping-a-foreign-woman-in-a-hotel-youth-detained-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3249854-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, दो दिन पहले बीकानेर घूमने आई थी पीड़ित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार, दो दिन पहले बीकानेर घूमने आई थी पीड़ित
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 05 Aug 2025 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार
विदेशी महिला को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। महिला वर्किंग वीजा पर भारत में रह रही थी और दो दिन पहले बीकानेर घूमने आई थी।

होटल में विदेशी महिला से दुष्कर्म, युवक हिरासत में
विज्ञापन
विस्तार
बीछवाल थाना क्षेत्र के एक होटल में विदेशी महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बीकानेर भ्रमण पर आई विदेशी महिला होटल में ठहरी थी। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे डिनर के बहाने होटल बुलाया और वहीं दुष्कर्म किया। महिला भारत में वर्किंग वीजा पर रह रही है और बीकानेर के एक अपार्टमेंट में किराए से रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: पैतृक संपत्ति विवाद में रिश्ते के भाई की बेरहमी से हत्या, फरार आरोपी 36 घंटे में गिरफ्तार
घटना के सामने आने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पीबीएम अस्पताल में विशेष मेडिकल बोर्ड से कराया गया ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे। पुलिस आरोपी के मोबाइल की लोकेशन व अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। होटल कर्मचारियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। चूंकि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा है, प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि दोषी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।