{"_id":"68c1226ffdb7fedef30fa502","slug":"bikaner-news-gangsters-attack-over-unpaid-extortion-firing-at-congress-leader-and-trader-s-home-sparks-panic-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: रंगदारी ना देने पर बदमाशों ने किया हमला, कांग्रेस नेता व व्यापारी के घर फायरिंग, इलाके में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: रंगदारी ना देने पर बदमाशों ने किया हमला, कांग्रेस नेता व व्यापारी के घर फायरिंग, इलाके में दहशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 10 Sep 2025 12:32 PM IST
सार
बीकानेर में गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकियों के बीच आज सुबह धनपत और सुखदेव चायल के घर पर हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
पीड़ित धनपत चायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में गैंगस्टर्स ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। आज अलसुबह कांग्रेस नेता धनपत चायल और व्यापारी सुखदेव चायल के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई।
Trending Videos
शहर के सादुलगंज क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोलियों के निशान और अन्य साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहने बाइक पर सवार दो युवक साफ नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jalore News: मौत को सामने देखकर भी मुस्कुराकर जीना सीखा गई पीहू, आईसीयू में काटा केक, भावुक कर देगा वीडियो
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए थे और उसी समय आशंका जताई गई थी कि गैंगस्टर्स कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। पीड़ित ने बताया कि उन्हें पिछले चार-पांच दिनों से गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से व्हाट्सएप कॉल पर धमकियां मिल रही थीं, जिसमें 5 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही थी और न दिए जाने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।
फायरिंग की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम और एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान और तलाश में जुटी है।