{"_id":"690c1b2bfc6cce1e6c027743","slug":"bikaner-major-action-by-minister-meena-15-lakh-liters-of-industrial-oil-and-rs15-lakh-cash-seized-from-a-factory-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3597702-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापामारी, डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल के साथ 15 लाख नकद बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापामारी, डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल के साथ 15 लाख नकद बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:05 AM IST
सार
जिले के नापासर गांव में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने टीम के साथ छापा मारकर डेढ़ लाख लीटर इंटस्ट्रियल ऑयल बरामद किया।
विज्ञापन
मंत्री मीणा की बड़ी कार्रवाई
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार देर रात बीकानेर जिले के नापासर गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान करीब डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल बरामद किया गया, वहीं पलंग के नीचे रखे बॉक्स से 15 लाख रुपए नकद भी मिले।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार मंत्री मीणा को नापासर में नकली बॉयो डीजल के अवैध स्टोरेज की जानकारी मिली थी। सूचना पर उन्होंने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को टीम भेजने के निर्देश दिए और खुद मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री में बड़े-बड़े कंटेनर में ऑयल भी मिला है। यह केमिकल सूरत से लुधियाना और दिल्ली भेजा जाता था, जिसके लिए बाकायदा ई-वे बिल भी बनाए गए थे। जांच में कई ई-वे बिल मिले जो सूरत-अहमदाबाद से उत्तर भारत के शहरों के नाम पर बने थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jalore: नहर में गिरीं दो नाबालिग लड़कियों के शव 30 घंटे बाद मिले, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे
फैक्ट्री संचालक केशव विजय ने दावा किया कि यह केमिकल औद्योगिक उपयोग के लिए तैयार किया जाता है, जिसका इस्तेमाल भुजिया फैक्ट्रियों में होता है। उन्होंने यह भी कहा कि बीकानेर में इस तरह के इंडस्ट्रियल तेल बनाने वाली कई और फैक्ट्रियां भी संचालित हैं।