{"_id":"6914b5eb915dc61cf90eca41","slug":"bikaner-howrah-train-timings-changed-new-service-includes-lhb-rakes-jodhpur-varanasi-trains-get-more-coaches-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Train Status: बीकानेर-हावड़ा ट्रेन का समय बदला, नई सेवा में LHB रैक और जोधपुर-वाराणसी ट्रेनों में डिब्बे बढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Train Status: बीकानेर-हावड़ा ट्रेन का समय बदला, नई सेवा में LHB रैक और जोधपुर-वाराणसी ट्रेनों में डिब्बे बढ़े
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर/जोधपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:59 PM IST
सार
Train Status: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-हावड़ा ट्रेन के वाराणसी स्टेशन समय में बदलाव किया है। गांधीनगर-दौलतपुर चौक ट्रेन अब एलएचबी रैक से चलेगी और जोधपुर-वाराणसी ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त शयनयान डिब्बे जोड़े गए हैं।
विज्ञापन
ट्रेन शेड्यूल में बदलाव (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक रेलसेवा के वाराणसी स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया है। यह परिवर्तन बनारस-खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस की नई सेवा शुरू होने के कारण किया गया है।
Trending Videos
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 12372 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक रेलसेवा जो 1 जनवरी 2026 से बीकानेर से रवाना होगी, वह वाराणसी स्टेशन पर अब सुबह 4:55 बजे पहुंचेगी और 5:05 बजे रवाना होगी। पहले यह ट्रेन 5:00 बजे पहुंचकर 5:10 बजे प्रस्थान करती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक रेलसेवा अब एलएचबी रैक से संचालित होगी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा को एलएचबी रैक से संचालित करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगा। शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 19411/19412 अब 2 दिसंबर 2025 से गांधीनगर कैपिटल से और 3 दिसंबर 2025 से दौलतपुर चौक से एलएचबी रैक से चलेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 सामान्य श्रेणी, 1 पॉवर कार और 1 गार्ड डिब्बा शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बीकानेर-बांद्रा ट्रेन के पांच एसी कोचों में अचानक उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरातफरी
जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवाओं में अस्थायी रूप से बढ़ाए गए डिब्बे
रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवाओं में अस्थायी रूप से एक-एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यह वृद्धि सीमित अवधि के लिए की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14854/14853, 14864/14863 और 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवाओं में यह अस्थायी वृद्धि लागू होगी। ये बदलाव 23 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक जोधपुर से और 22 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक वाराणसी सिटी से नामित दिनों में प्रभावी रहेंगे। इससे यात्रियों को अतिरिक्त सीटों की सुविधा मिलेगी और भीड़भाड़ में कमी आएगी।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर रेलवे का ध्यान
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन बदलावों का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सेवा, अधिक आराम और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करना है। एलएचबी रैक से संचालन से यात्रा और सुगम होगी, जबकि डिब्बों की अस्थायी वृद्धि से त्योहारों या भीड़भाड़ के समय में राहत मिलेगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन