{"_id":"68b122fc61235d2c960cedde","slug":"bikaner-after-posting-on-facebook-astrologer-jumped-into-kapil-sarovar-and-died-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3340406-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: पत्नी और ससुराल पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर डाली फेसबुक पोस्ट, सरोवर में छलांग लगाकर जान दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: पत्नी और ससुराल पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर डाली फेसबुक पोस्ट, सरोवर में छलांग लगाकर जान दी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 29 Aug 2025 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
फेसबुक पर अपनी पत्नी और ससुराल परिवार पर आरोप लगाने के बाद, बीकानेर के ज्योतिषी ने कोलायत के कपिल सरोवर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।

कोलायत थाना, बीकानेर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फेसबुक पर अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर विवाह वर्ष 2010 के बाद से लगातार प्रताड़ित किए जाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने कि बाद शहर के पवनपुरी निवासी ज्योतिषी महावीर जैन ने गुरुवार को कोलायत के कपिल सरोवर में छलांग लगाकर जान दे दी।
जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय महावीर जैन ने फेसबुक पोस्ट में अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर विवाह वर्ष 2010 के बाद से लगातार प्रताड़ित किए जाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें: Balotra News: लूणी नदी हादसे में एक और शव मिला, अब तक चार की मौत, 8 महीने का मासूम और महिला अब भी लापता
फेसबुक पर संदेश डालने के बाद जैन अपनी बुलेट बाइक लेकर घर से निकले। मित्रों ने पोस्ट देखने के बाद उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद मिलने होने पर इसकी सूचना कोलायत थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद हरकत में आई कोलायत पुलिस ने जैन की खोजबीन शुरू की।
कपिल सरोवर के पंच मंदिर के पास जैन का लावारिस मोबाइल, बैग, जूते, चश्मा मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। घंटे भर तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद टीम ने महावीर जैन का शव बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कोलायत सीएचसी में रखवाया हैं। मृतक ने अपनी सास मधुबाला जैन, ताऊ ससुर रतनलाल, साले विनायक और पत्नी नम्रता पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। महावीर जैन की मां अपने बेटे के इस आत्मघाती कदम के बाद से बेहद दुखी हैं।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय महावीर जैन ने फेसबुक पोस्ट में अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर विवाह वर्ष 2010 के बाद से लगातार प्रताड़ित किए जाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Balotra News: लूणी नदी हादसे में एक और शव मिला, अब तक चार की मौत, 8 महीने का मासूम और महिला अब भी लापता
फेसबुक पर संदेश डालने के बाद जैन अपनी बुलेट बाइक लेकर घर से निकले। मित्रों ने पोस्ट देखने के बाद उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद मिलने होने पर इसकी सूचना कोलायत थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद हरकत में आई कोलायत पुलिस ने जैन की खोजबीन शुरू की।
कपिल सरोवर के पंच मंदिर के पास जैन का लावारिस मोबाइल, बैग, जूते, चश्मा मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। घंटे भर तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद टीम ने महावीर जैन का शव बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कोलायत सीएचसी में रखवाया हैं। मृतक ने अपनी सास मधुबाला जैन, ताऊ ससुर रतनलाल, साले विनायक और पत्नी नम्रता पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। महावीर जैन की मां अपने बेटे के इस आत्मघाती कदम के बाद से बेहद दुखी हैं।