सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bikaner News ›   bikaner student union election abvp protest dungar college highway block gehlot effigy

Bikaner: छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग तेज, डूंगर कॉलेज में ABVP का प्रदर्शन, फूंका अशोक गहलोत का पुतला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Mon, 28 Jul 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार

बीकानेर में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग तेज हो गई है। एनएसयूआई के बाद अब एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को डूंगर कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और बाद में हाईवे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका।

bikaner student union election abvp protest dungar college highway block gehlot effigy
छात्रसंघ चुनाव को लेकर ABVP का जोरदार प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीकानेर जिले में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन अब तेज़ होता जा रहा है। एनएसयूआई के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्र नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन पर छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराने का दबाव बनाया।
loader
Trending Videos


प्रदर्शन के बाद छात्र महाविद्यालय परिसर से नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और वहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर लगाई गई रोक से छात्र लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वर्तमान सत्र में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान छात्रों ने कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रों को हटाने की कोशिश की तो छात्रों और पुलिस के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को जबरन गाड़ियों में बैठाकर हिरासत में लिया, जिस पर अन्य छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और तेज कर दिया।


ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव मेले के श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से होगी शुरू 

एबीवीपी नेताओं का कहना है कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने अभद्र व्यवहार करते हुए कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद छात्रों में गहरा आक्रोश देखा गया। छात्र नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed