{"_id":"6887721a020e3617f50f7579","slug":"bikaner-demand-for-reinstatement-of-student-union-elections-intensifies-abvp-protests-in-dungar-college-highway-blocked-and-gehlots-effigy-burnt-students-clash-with-police-bikaner-news-c-1-1-noi1354-3219596-2025-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner: छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग तेज, डूंगर कॉलेज में ABVP का प्रदर्शन, फूंका अशोक गहलोत का पुतला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner: छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग तेज, डूंगर कॉलेज में ABVP का प्रदर्शन, फूंका अशोक गहलोत का पुतला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 28 Jul 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार
बीकानेर में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग तेज हो गई है। एनएसयूआई के बाद अब एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को डूंगर कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और बाद में हाईवे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका।

छात्रसंघ चुनाव को लेकर ABVP का जोरदार प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीकानेर जिले में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन अब तेज़ होता जा रहा है। एनएसयूआई के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्र नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन पर छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराने का दबाव बनाया।
प्रदर्शन के बाद छात्र महाविद्यालय परिसर से नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और वहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर लगाई गई रोक से छात्र लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वर्तमान सत्र में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं।
इस दौरान छात्रों ने कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रों को हटाने की कोशिश की तो छात्रों और पुलिस के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को जबरन गाड़ियों में बैठाकर हिरासत में लिया, जिस पर अन्य छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और तेज कर दिया।
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव मेले के श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से होगी शुरू
एबीवीपी नेताओं का कहना है कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने अभद्र व्यवहार करते हुए कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद छात्रों में गहरा आक्रोश देखा गया। छात्र नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Trending Videos
प्रदर्शन के बाद छात्र महाविद्यालय परिसर से नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और वहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर लगाई गई रोक से छात्र लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वर्तमान सत्र में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान छात्रों ने कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रों को हटाने की कोशिश की तो छात्रों और पुलिस के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को जबरन गाड़ियों में बैठाकर हिरासत में लिया, जिस पर अन्य छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और तेज कर दिया।
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव मेले के श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से होगी शुरू
एबीवीपी नेताओं का कहना है कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने अभद्र व्यवहार करते हुए कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद छात्रों में गहरा आक्रोश देखा गया। छात्र नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।