{"_id":"68918c6b3d0ad7874c096784","slug":"bikaner-news-mentally-ill-woman-tied-to-pole-and-beaten-bystanders-remain-silent-humanity-shamed-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: मानसिक रूप से बीमार महिला को खंभे से बांधकर पीटा, मूकदर्शक बने मोहल्लेवासी; इंसानियत शर्मसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: मानसिक रूप से बीमार महिला को खंभे से बांधकर पीटा, मूकदर्शक बने मोहल्लेवासी; इंसानियत शर्मसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 05 Aug 2025 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार
शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला को मोहल्लावासियों ने बिजली के खंभे से बांध दिया। बताया जा रहा है कि महिला कई दिनों से घरों में कीचड़ फेंकने और बच्चों को डराने जैसी हरकतें कर रही थी।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला को मोहल्ले के कुछ लोगों ने बिजली के खंभे से बांध दिया और उसके साथ मारपीट भी की। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आसपास के लोग मूकदर्शक बने रहे।

Trending Videos
आरोप है कि महिला बीते कुछ दिनों से मोहल्ले में गाड़ियों के शीशे तोड़ने, घरों में कीचड़ फेंकने और बच्चों को डराने जैसी हरकतें कर रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गतिविधियों के चलते खासकर छोटे बच्चों और स्कूली छात्रों में भय का माहौल बन गया था। इसी डर के कारण कुछ निवासियों ने मिलकर महिला को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया। हालांकि कुछ देर बाद उसे मोहल्ले वालों ने ही खोल दिया लेकिन घटना के समय महिला अर्धनग्न अवस्था में थी और अब भी उसी हाल में इधर-उधर घूम रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Nagaur News: नागौर में ऑपरेशन 'नीलकंठ' के दौरान खेत से मिली 2.20 करोड़ की नशे की खेप, एक तस्कर गिरफ्तार
घटना की जानकारी मुक्ताप्रसाद नगर थाने और बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर तक पहुंच चुकी है। मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि वे किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि महिला को किसी सुरक्षित और उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट कराया जाए, जहां उसका इलाज हो सके।