{"_id":"6964bfadb338a9cb0f04203d","slug":"rajasthan-bikaner-class-12-girl-kidnapped-molestation-in-moving-car-napasar-police-investigation-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: सड़कों पर कांपी इंसानियत! छात्रा के साथ चलती हुई कार में दरिंदगी, पुलिस ने शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: सड़कों पर कांपी इंसानियत! छात्रा के साथ चलती हुई कार में दरिंदगी, पुलिस ने शुरू की जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 12 Jan 2026 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार
बीकानेर जिले में एक छात्रा के साथ गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है, जिसने कानून-व्यवस्था और सामाजिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के बीकानेर जिले में कक्षा 12 की एक छात्रा के अपहरण और चलती कार के अंदर सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना 6 जनवरी को नापासर थाना क्षेत्र में हुई थी, हालांकि छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद 11 जनवरी को मामला दर्ज किया गया।
शिकायत में बताया गया है कि छात्रा 6 जनवरी की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान दो युवकों ने रास्ते में उसे रोका, जबरन कार में बैठाया और वहां से फरार हो गए। आरोप है कि आरोपी कई घंटों तक कार को इधर-उधर घुमाते रहे और इस दौरान चलती गाड़ी के अंदर छात्रा को धमकाते हुए बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में जब कार एक पड़ोसी गांव में पहुंची, तो वहां के लोगों को शक हुआ। ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को जबरन कार से उतारकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और छात्रा को अपने साथ घर ले गए।
ये भी पढ़ें: आदिवासी नेता महेंद्रजीत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी! प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
इस मामले में नापासर थाने में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी गंगाशहर सर्किल ऑफिसर हिमांशु शर्मा ने पीटीआई को दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, जबकि आरोपियों की उम्र फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
शिकायत में बताया गया है कि छात्रा 6 जनवरी की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान दो युवकों ने रास्ते में उसे रोका, जबरन कार में बैठाया और वहां से फरार हो गए। आरोप है कि आरोपी कई घंटों तक कार को इधर-उधर घुमाते रहे और इस दौरान चलती गाड़ी के अंदर छात्रा को धमकाते हुए बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में जब कार एक पड़ोसी गांव में पहुंची, तो वहां के लोगों को शक हुआ। ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को जबरन कार से उतारकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और छात्रा को अपने साथ घर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: आदिवासी नेता महेंद्रजीत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी! प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
इस मामले में नापासर थाने में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी गंगाशहर सर्किल ऑफिसर हिमांशु शर्मा ने पीटीआई को दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, जबकि आरोपियों की उम्र फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।