{"_id":"6970967d8c185a40c904ead4","slug":"rajasthan-bikaner-couple-dead-after-domestic-dispute-police-investigation-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: पति ने ली पत्नी की जान, फिर खुद को भी न छोड़ा, बीकानेर से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: पति ने ली पत्नी की जान, फिर खुद को भी न छोड़ा, बीकानेर से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के कालवास गांव में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। घरेलू विवाद के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार को घरेलू विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पहले अपनी पत्नी की हत्या की और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार यह घटना लूणकरणसर क्षेत्र के कालवास गांव की है, जहां धनपत बावरी (60) और उनकी पत्नी जीतो बावरी (55) के शव उनके ही घर से बरामद किए गए। उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रणवीर सिंह ने बताया कि महिला का शव घर के आंगन में पड़ा मिला, जबकि पुरुष का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।
ये भी पढ़ें: चिमरवाड़ा गांव में नवविवाहिता का दिनदहाड़े अपहरण, थार में सवार बदमाश फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साइंस टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।
डीएसपी रणवीर सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि धनपत बावरी ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और इसके बाद स्वयं आत्महत्या कर ली। फिलहाल दोनों शवों को लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर कर रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार यह घटना लूणकरणसर क्षेत्र के कालवास गांव की है, जहां धनपत बावरी (60) और उनकी पत्नी जीतो बावरी (55) के शव उनके ही घर से बरामद किए गए। उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रणवीर सिंह ने बताया कि महिला का शव घर के आंगन में पड़ा मिला, जबकि पुरुष का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: चिमरवाड़ा गांव में नवविवाहिता का दिनदहाड़े अपहरण, थार में सवार बदमाश फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साइंस टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।
डीएसपी रणवीर सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि धनपत बावरी ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और इसके बाद स्वयं आत्महत्या कर ली। फिलहाल दोनों शवों को लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर कर रही है।