{"_id":"681364a9f46aae8f85076609","slug":"acb-chittorgarh-team-caught-constable-chittorgarh-news-c-1-1-noi1392-2896790-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"ACB Action: राजस्थान में कांस्टेबल सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ACB Action: राजस्थान में कांस्टेबल सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सलूंबर
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 01 May 2025 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार
एसीबी उदयपुर रेंज ने कार्रवाई की है। लसाडिया थाने के कांस्टेबल को सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोपी कांस्टेबल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने सलूंबर जिले के लसाडिया में कार्रवाई की है। पुलिस कांस्टेबल को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। परिवादी के पार्टनर के शराब ठेके की एसएचओ के नाम पर मंथली के रूप में सात हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी। एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम लसाडिया में गिरफ्तार पुलिस कांस्टेबल से पूछताछ में जुटी है।

Trending Videos
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चित्तौड़गढ़ को एक प्रार्थी ने शिकायत दी थी। इसमें बताया कि पुलिस थाना लसाडिया के कांस्टेबल किशनलाल शर्मा (बेल्ट नंबर 130) द्वारा परिवादी के पार्टनर के शराब के ठेके की एसएचओ के नाम से मंथली के रूप सात हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग की थी। आरोपित मंथली को लेकर परेशान कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम पर सिरोही में कार्यशाला, 'गरीब मुस्लिमों को मिलेगा लाभ'
इस पर एसीबी रेंज उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकम सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की। एसीबी टीम गुरुवार को लसाडिया पहुंची। यहां आरोपित किशनलाल शर्मा हाल कांस्टेबल नंबर 130 पुलिस थाना लसाडिया जिला सलूंबर को परिवादी के पार्टनर के शराब के ठेके की एसएचओ के नाम से मथंली के रूप रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: बस और टैंकर में जोरदार टक्कर, दोनों वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त, कई लोग हुए घायल
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपित कांस्टेबल से पूछताछ तथा अग्रिम कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।