जालौर के जसवंतपुरा कस्बे में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। तहसील कार्यालय के पास भीनमाल-जसवंतपुरा रोड पर तेज रफ्तार एक्टिवा ने सड़क पार कर रही 5 वर्षीय मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो हादसे की भयावह तस्वीर बयां कर रहा है।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। मृतक बच्ची की पहचान प्रतिभा (5), पुत्री रामरस गुर्जर निवासी बालौली, जिला सवाई माधोपुर के रूप में हुई है। प्रतिभा जसवंतपुरा में अपने पिता के साथ रह रही थी, जो शिवगढ़ भील बस्ती स्थित सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं।
सुबह प्रतिभा घर से पास की दुकान की ओर जा रही थी। जैसे ही उसने सड़क पार करना शुरू किया, तेज रफ्तार से आ रही एक्टिवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बच्ची करीब 20 फीट तक सड़क पर घसीटती चली गई और एक्टिवा चालक भी गिर पड़ा।
इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग दौड़ पड़े और बच्ची को जसवंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उपचार शुरू किया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते प्रतिभा ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
स्थानीय लोगों का आक्रोश, स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले छह महीनों में इसी सड़क पर एक दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके हैं, जिनमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कई बार संबंधित विभाग को स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए, तो इस सड़क पर हादसे थमने वाले नहीं हैं।
वायरल हुआ सीसीटीवी वीडियो
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सड़क पार करती बच्ची अचानक एक्टिवा की चपेट में आ जाती है और उसे दूर तक घसीट ले जाया जाता है। यह भयावह दृश्य देखकर लोगों का दिल दहल उठा।
यह भी पढ़ें- Alwar Accident: गोगामेड़ी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, दो लोगों की मौत; कई घायल