{"_id":"6949256d6a3836664c0c9f22","slug":"chittorgarh-news-illegal-gas-refilling-was-going-on-near-cafe-revealed-by-food-and-supplies-department-team-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh News: कैफे के पास चल रही थी अवैध गैस रीफिलिंग, ग्राहक बनकर पहुंची रसद विभाग की टीम ने किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chittorgarh News: कैफे के पास चल रही थी अवैध गैस रीफिलिंग, ग्राहक बनकर पहुंची रसद विभाग की टीम ने किया खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में रसद विभाग की टीम ने उपभोक्ता बनकर अवैध गैस रीफिलिंग का खुलासा किया। कैफे के पास लोहे की केबिन से आठ सिलेंडर और दो मशीनें जब्त की गईं। आवश्यक वस्तु अधिनियम में कार्रवाई जारी है।
रसद विभाग ने ग्राहक बनकर की कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चित्तौड़गढ़ जिले में रसद विभाग ने अवैध गैस रीफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहे की केबिन में चल रहे गैरकानूनी कारोबार का पर्दाफाश किया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रसद विभाग की टीम ने रणनीति के तहत उपभोक्ता बनकर मौके पर पहुंचकर जांच की और अवैध गतिविधि का खुलासा किया।
Trending Videos
कैफे के पास लोहे की केबिन में हो रही थी रीफिलिंग
रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने बताया कि चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर भादसोड़ा चौराहे के पास, श्री कैफे के नजदीक अवैध गैस रीफिलिंग की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। यह इलाका भगवान श्री सांवलियाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही वाला क्षेत्र है, जहां इस तरह की गतिविधि से बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपभोक्ता बनकर युवक से की बात, खुला पूरा खेल
रविवार अपराह्न रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर की सूचना के अनुसार वहां दो गैस सिलेंडर रखे मिले और एक युवक मौजूद था। टीम ने उपभोक्ता बनकर उससे गैस रीफिलिंग की बात की। युवक ने अपना नाम गोविंद पुत्र प्यारचंद माली बताया और रीफिलिंग करने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसने केबिन का शटर हटाया, जहां अंदर गैस सिलेंडर और रीफिलिंग की मशीनें रखी हुई मिलीं।
आठ सिलेंडर और दो मशीनें जब्त
स्थिति स्पष्ट होते ही प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी और इंस्पेक्टर विजय कुमार थालौड़ ने अपना परिचय देकर कार्रवाई शुरू की। मौके से कुल आठ गैस सिलेंडर और दो गैस रीफिलिंग मशीनें जब्त की गईं। मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: टीकाराम जूली बोले- VB- G RAM G से मनरेगा का मूल स्वरूप बदला, गरीबों की जीवनरेखा खत्म करने की कोशिश
रसद विभाग ने बताया कि इस प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई के तहत जिला कलेक्टर की कोर्ट में परिवाद पेश किया जाएगा। विभाग का कहना है कि श्रद्धालुओं की आवाजाही वाले क्षेत्र में इस तरह की अवैध रीफिलिंग से जान-माल का गंभीर खतरा बना रहता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
कार्रवाई की खबर से मचा हड़कंप
अवैध गैस रीफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई की सूचना फैलते ही आसपास के क्षेत्र में इस तरह का कारोबार करने वाले अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार कई स्थानों पर दुकानदार ताले लगाकर फरार हो गए। रसद विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस तरह की गतिविधियों पर आगे भी सख्त नजर रखी जाएगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन